Header Ads

वेस्टइंडीज को टी—20 विश्वकप जीताने वाला ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ हैदराबाद में शामिल, अब चेन्नई की हार निश्चित


आइपीएल 2018 में आज फाइनल मुकाबले में चेन्नई का मुकाबला हैदराबाद से होना है. यह मुकाबला दो ऐसी टीमो के बीच होगा जो क्रिकेट के दो अगल अलग पक्षो में मजबूत है. एक तरफ चेन्नई की टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है तो दुसरी तरफ हैदराबाद मजबूत गेंदबाजी के लिए. लेकिन यहां बात कर रहें है उस बल्लेबाज के बारे में जो हैदराबाद की बैटिंग को मजबूत बना सकता है.




2016 वेस्टइंडीज को विश्वकप जीताने में इस बल्लेबाज का अहम योगदान रहा है. इस बल्लेबाज का नाम है कार्लोस ब्रेथवेट. कार्लोस ने 2016 विश्वकप के फाइनल में उस वक्त 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिस समय वेस्टइंडीज चार से भी कम ओवर में जीत के लिए 61 रन की दरकार थी. ब्रेथवेट ने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और टीम को 2 गेंद शेष रहते हुए चैम्पियन बना दिया.

ऐसी उम्मीद उनसे आज के मैच में की जा रही है. ब्रेथवेट ने अभी तक 3 मैच खेले है जिसमें उन्हे बल्लेबाजी का कोई खास मौका नहीं मिला है. लेकिन क्वालीफायर—1 में चेन्नई के खिलाफ अपनी 43 रन की पारी से उन्होने अपने इरादे जरूर जता दिये. इस पारी में उन्होने 4 छक्के जमाएं थे. उम्मीद है की ब्रेथवेट का बल्ला आज भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखा सकें.

No comments

Powered by Blogger.