IPL 2018 : हैदराबाद बन सकती है चैम्पियन, ये रही 5 बड़ी वजह, नम्बर 2 कर देगी हैरान
आइपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला आज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किग्स के बीच खेला जाना है. यह मैच रात 8 बजे से मुम्बई वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेंगा. दोनो ही टीम मजबूत स्थिति में ऐसे में कौन मुकाबला जीतेगा कह पाना बेहद मुश्किल है. लेकिन तर्क और आकंड़े के आधार पर भविष्यवाणी की जा सकती है. ऐसे ही 5 तर्क की हम बात कर रहें है जो हैदराबाद की ओर इशारा कर रहें है.
1. हैदराबाद दुसरी मर्तबा फाइनल में पहुची है. इससे पहले वह डेविड वार्नर की कप्तानी में टीम 2016 में फाइनल खेली थी टीम चैम्पियन बनी थी. सनराइजर्स फ्रेंचायज़ी से पहले हैदराबाद डेक्कन चार्जस के से नाम से जानी जाती थी. जो 2009 में फाइनल में पहुंची थी और विजेता रही थी. दोनो ही बार टीम का कप्तान विदेशी खिलाड़ी रहा. ऐसे में हैदराबाद तीसरी बार इतिहास दोहरा सकती है.
2. चेन्नई की टीम ने 2011 के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है. फाइनल में टीम चोकर्स साबित हुई है धौनी अपनी कप्तानी में 5 फाइनल गवां चुके है. ऐसे में हैदराबाद का पक्ष मजबूत नज़र आता है.
3. हैदराबाद के पास कई लकी क्रिकेटर्स है. इनमें यूसुफ पठान, शाकिब उल हसन शामिल है. यूसूफ पठान तीन बार विजेता टीम का हिस्सा रहें है. 2008 में राजस्थान और 2012, 2014 में केकेआर का हिस्सा रहें है.
4. हैदराबाद का गेंदबाजी पक्ष चेन्नई के मुकाबले काफी बेहतर है. और आइपीएल के 10 में 7 मुकाबले दुसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. तीन बार तो ऐसा मौका आया है जब टीम 10 रन से भी कम अंतर पर मैच हारी है. ऐसे मौको पर हैदराबाद बाजी मारने में माहिर है.
5. 2016 में हैदराबाद विजेता बनी उस वक्त टीम के लिए सीजन में सर्वाधिक रन कप्तान डेविड वार्नर ने बनाए थे. 2018 में भी टीम के कप्तान विलियमसन रन बनाने के मामले में सबसे आगे है.
No comments