IPL 2018 : पांच बातें जो हैदराबाद को बना सकती है चैम्पियन, नम्बर दो बेहद जरूरी
रविवार 27 मई को आइपीएल का खिताबी मुकाबला खेला जाना है. खिताबी जंग में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है. चेन्नई जहां दो बार चैम्पिन रह चुकी है वहीं हैदराबाद की सनराइजर्स फ्रेंचायजी एक बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है.
टीम के मौजूदा हालतो पर नज़र डाले तो टीम ने अपने प्रदर्शन विरोधियो का भी दिल जीता है. जो लोग टी—20 को बल्लेबाजो का खेल मानते है उन्हे हैदराबाद का गेम जरूर देखना चाहिए. कम स्कोर बनाकर कैसे मैच जीता जाता है यह इस आइपीएल में हैदराबाद के गेंदबाजो ने दिखाया है. फाइनल मुकाबले में लिए हैदराबाद को सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी भी ध्यान देना होगा. ऐसे में उसे निम्न बातों का ध्यान रख होगा —
1. हैदराबाद की टीम की इस सीजन में कमजोरी कहीं न कही उसकी बल्लेबाजी रही है. टीम के पास कई बड़े नाम है लेकिन केवल विलियम्सन के कंधो पर रखकर बंदूक नहीं चलाई जा सकती. टीम के पास कोई ऐसा भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है जो तेजी से रन बना सकता हो. इस्लिए सभी बल्लेबाजो को तेजी से रन बटोरने होंगे.
2. टीम के पास यूसूफ पठान और ब्रेथवेट जैसे बिग हिटर है. लेकिन इनमें से किसी को की उपरी क्रम में खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर इन्हे थोड़ा उपर भेजा जाए तो शायद टीम बड़ा स्कोर बना सके.
3. लगातार फ्लॉप खिलाड़ियो पर भरोसा करना टीम को महंगा पड़ सकता है. फाइनल से पहले मनीष पांडे को बहार का रास्ता दिखाना एक सही फैसला रहा है. अब कप्तान को उनके दुसरे बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पर भरोसा करना चाहिए.
4. हैदराबाद के पास कई शानदार गेंदबाज है लेकिन कई बार तालमेल की कमी दिखाई देती है. क्वालीफायर—1 में पारी का 19वा ओवर ब्रेथवेट से फिंकवाना एक बड़ी गलती थी. ऐसे में डेथ ओवर में पार्ट टाइम या कम अनुभवी गेंदबाजो का इस्तेमाल करना बेहतर होगा.
5. क्वालीफाइयर—2 में शामिल किए गये युवा गेंदबाज खलील के पास अनुभव की कमी है. ऐसे में उन्हे किसी बड़े गेंदबाज के साथ गेंदबाजी का मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन उनका नयापन विपक्षी टीम के लिए भारी पड़ सकता है. इस्लिए शूरूआती ओवर में उन्हे मौका मिले तो ज्यादा बेहतर है.
आपको क्या लगता है हैदराबाद की टीम क्या किन गलतियों में सुधार करने की आवश्कता है. रविवार को होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम विजेता बनेगी. अपनी राय/प्रतिक्रिया जरूर दें
No comments