IPL 2018 : बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक रहा राशिद का जलवा, बना डाले ये 5 शानदार रिकॉर्ड
शुक्रवार को दिन शायद राशिद खान के नाम ही लिखा था. अपने धारदार गेंदबाजी के चलते आइपीएल ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके राशिद खान ने शुक्रवार को क्वलीफायर मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबको हैरान कर दिया.
उन्होने अंतिम क्षणो में मात्र 10 गेंदो में 4 छक्को और 2 चौको की मद्द से 34 रन ठोकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया. इसके बाद उनकी गेंदबाजी का जलवा तो दिखा ही साथ ही फील्डिंग में भी वह पूरी फार्म में नजर आएं. उन्होने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाएं और दो शानदार कैच के अलावा एक रन आउट भी किया.
राशिद ने शानदार प्रदर्शन कर कोलकता और हैदराबाद के बीच खेले गये इस मुकाबले में ये 5 शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है.
1. राशिद खान तीन विकेट चटाकने के साथ ही पहले ऐसे विदेशी स्पिन गेंदबाज बन गये है जिसके आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं हो. वे अब तक 21 विकेट चटका चुके है. इससे पहले 2008 में शेन वार्न ने 19 विकेट चटकाए थे.
2. राशिद आइपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिसके नाम पारी में 3 विकेट 25 रन और दो कैच दर्ज हो. यह अपने आप में बेहद अनूठा रिकॉर्ड है.
3. 10 गेंदो में 34 रन की पारी के दौरान राशिद का स्ट्राइक रेट 340 का रहा. वह आइपीएल इतिहास के दुसरे ऐसे बल्लेबाज है. जिसका स्ट्राइक रेट 30+ की पारी के दौरान सबसे अधिक रहा है. पहले नम्बर पर सुरैश रैना 355 हैं.
4. राशिद इस सीजन में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले हैदराबाद टीम के बल्लेबाजो में पहले स्थान पर आ गये है.
5. राशिद के नाम इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी है. वह इस सीजन में 148 गेंदो डॉट फेंक चुके है. इसके अलावा वह एक पारी में सबसे ज्यादा 18 डॉट गेंद फेंक चुके है.
No comments