Header Ads

IPL : ये 5 खिलाड़ी है मैन आॅफ द टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल



आइपीएल 2018 का सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गय है. फाइनल मुकाबला हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेला जाना है. दोनो ही टीमें प्वांइट टेबल में शीर्ष पर रही है. हैदराबाद एक बार और चेन्नई 2 बार चैम्पियन रह चुकी है.

चलिए बात करते है आइपीएल में हर सीजन में मिलने वाले मैन आॅफ द टूर्नामेंट खिताब के बारे में . इस साल ये 5 खिलाड़ी होड़ में नज़र आ रहें है. इनमें तीन विदेशी और दो भारतीय शामिल है. मैन आॅफ द सीजन के लिए हर साल 10 लाख रूपये की धनराशि दी जाती है. आइपीएल 2008 में पहल बार शेन वाट्सन ने यह खिताब हासिल किया था.

इस साल इस सूची में पहले नम्बर पर कोलकाता के सुनील नरेन है. उन्होने 16 मैचो में जहां 17 विकेट अर्जित किये है. वही 357 रन भी बनाये है. 379.5 प्वांइट के साथ पह पहले पायदान पर है. दुसरे नम्बर पर दिल्ली डेयर डेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत है जिन्होने 14 मैचो में 684 रन बनाये है.

तीसरे पायदान पर पंजाब के केएल राहुल है. राहुल ने इस सीजन में 14 मैच में 659 रन बनाये है. उनके बाद आंद्रे रसेल इस लिस्ट में है जिन्होने 16 मैच में 13 विकेट लिए है और 316 रन बनाये है. उनके बाद नम्बर आता है हैदराबाद के सनसनी गेंदबाज राशिद खान का. राशिद ने 59 रन बनाये है लेकिन 16 मैच में वह 21 विकेट चटका चुके है. वह सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज भी है. 

No comments

Powered by Blogger.