IPL 2018: कोलकाता और हैदराबाद में से अगर ये टीम जीती तो फाइनल में बढ जायेंगी चेन्नई की मुश्किले, देखें रिकॉर्ड
आइपीएल 2018 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच होना है. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह फाइनल में खिताब के लिए चेन्नई से भिड़ेगी.
दोनो ही टीमें अपने आप में मजबूत है. एक तरह अगर हैदराबाद के पास बेहतरीन गेंदबाज है तो दुसरी तरफ कोलकाता के पास भी कई शानदार आॅलरांउडर खिलाड़ी है. ऐसे में दोनो ही टीमें एक दुसरे का टक्कर देती नजर आयेंगी.
रिकॉर्डो पर नजर डाले तो इस टूर्नामेंट में कोलकाता अब पिछले 4 मैचो में लगातार जीत है. जबकि हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. हेड टू हेड दोनेा ही टीमें 14 मर्तबा आमने सामने हुई है. जिसमें केकेआर ने 9 बार बाजी मारी है. जिससे केकेआर का पलड़ा मजबूत माना जा रहा है.
केकेआर की टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह चेन्नई की मुसीबते भी बढा सकती है. क्यूकिं केकेआर की टीम आज तक फाइनल में नहीं हारी है. टीम दो बार चैम्पियन रह चुकी है. जबकि चेन्नई की टीम 5 बार फाइनल में हार चुकी है. केकेआर और चेन्नई का फाइनल में आमना सामना एक बार हुआ है जिसमें केकेआर विजेता रही है. ऐसे में चेन्नई बिल्कुल नहीं चाहेगी की कोलकाता फाइनल में पहुंचे. वैसे तो पिछले कई मैचो में कोलकाता की टीम बेहद खतरनाक नजर आ रही है.
No comments