Header Ads

दुनियाभर के गेंदबाजो के छक्के छुड़ाने वाले डिविलयर्स को आज भी इस गेंदबाज से लगता है डर



क्रिकेट जगत में एबी डिविलयर्स को जेंटलमैन, सुपरमैन, और मिस्टर 360 जैसे उपनामो से जाना जाता है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बड़े से बड़े सूरमा गेंदबाजो को दिन में तारे दिखाने वाले डिविलयर्स के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 50,100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

डिविलयर्स उन बल्लेबाजो में शुमार है जिनका मैदान पर होना विपक्षी टीम के लिए हमेशा ही चिंता का विषय रहा है. लेकिन क्या आप जानते है की दुनियाभर के गेंदबाजो के छक्के छुड़ाने वाले डिविलयर्स को भी गेंदबाजो से डर लगता है. बेंहद हैरान करने वाला यह खुलासा उन्हेाने अपनी ​आत्मकथा एबी द आॅटॉबायोंग्राफी में किया है.

उन्होने इस बात को स्वीकार किया है की इस गेंदबाज को सामना करने से वह हमेशा कतराते रहें है. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि उनके दोस्त और द. अफ्रीका के कांउटी प्लेयर जैरिट डिस्ट है. डिस्ट ही वो गेंदबाज है जो डिविलयर्स के लिए हमेशा चुनौती साबित हुए है.

डिविलयर्स ने अपनी किताब में कहा है की डिस्ट मेरे दोस्त के भाई है. उनके साथ मैने बचपन में काफी क्रिकेट खेला है. जब हम लोग खेलते थे उस वक्त मेरी उम्र 11 साल और जिस्ट की 22 साल होगी. वे क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं हो सके लेकिन उन्होने कांउटी क्रिकेट में केविन पीटरसन जैसे धुरंधर का विकेट भी लिया है. वह मेरे लिए हमेशा चुनौती साबित हुए है.

No comments

Powered by Blogger.