Header Ads

डिविलियर्स के फैंस के लिए आई खुशखबरी 2019 विश्वकप में खेलता नजर आयेगा ये धाकड़ खिलाड़ी



क्रिकेट के सुपरमैन, मिस्टर 360 एबी डिविलयर्स ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. 34 वर्षीय डिविलयर्स ने एक विडियो शेयर करते हुए संन्यास की घोषणा. उनके इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया है.

डिविलयर्स के इस फैसले से न केवल दुनिया भर में उनके फैंस को झटका लगा है. बल्कि द. अफ्रीकाी बॉर्ड को भी तगड़ा झटका लगा है. डिविलयर्स का यह फैसला उस वक्त आया है जब टीम 2019 विश्वकप को लेकर तैयारी में जुटी है. ऐसे में यह टीम की तैयारी को लेकर बड़ा झटका है.

डिविलियर्स के इस फैसले को वापस लेने के लिए दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया पर जहां उनसे अपील कर रहें है. वहीं माना ये जा रहा है की द. अफ्रीका बॉर्ड की गुज़ारिश पर ​एबी विश्वकप 2019 तक दोबारा मैदान में नजर आ सकते है. हांलकी अभी इस बात को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है की बॉर्ड की उनसे क्या बातचीत हुई है. लेकिन माना ये जा रहा है की बॉर्ड उन्हे जल्द ही इसके लिए मना लेगा.

गौरतलब है की बॉर्ड की मांग पर कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद दोबारा मैदान पर उतरें है इनमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, कार्ल हुपर और न्यूजीलैण्ड के डेनियल विटोरी का नाम शामिल है.

No comments

Powered by Blogger.