Header Ads

IPL 2018 : ये है वो 5 बातें जो साबित करती है की केकेआर बन सकती है आइपीएल चैम्पियन


आइपीएल का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. वहीं एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के बाद अब केकेआर के सामने क्वालीफायर में हैदराबाद की चुनौती है. जो भी य​ह मुकाबला जीतेगा फाइनल में उसका का मुकाबला सीएसके से होगा.

आइपीएल के फाइनल मुकाबले में अभी तीन दिन बाकी है लेकिन क्रिकेट पंडितो की भविष्यवाणीयां और तेज हो गई है. क्वालीफायर—2 का विजेता कौन होगा, फाइनल में कौन जीतेगा वगैरहा वगैरहा. यहां हम बात कर रहें है आइपीएल की दो बार की चैम्पियन टीम केकेआर के बारे में. जो इस बार खिताब की प्रबल दावेदारो में से एक है.

टीम एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान को हराकर क्वीलीफायर में प्रवेश कर चुकी है. जहां टीम को हैदराबाद से मैच खेलना है. तो चलिए बात करते है उन 5 कारणो की जिन की वजह से केकेआर चैम्पियन बन सकता है.

हेड टू हेड हैदराबाद पर भारी केकेआर
हैदराबाद की टीम का मनोबल अब थोड़ा नीचे आ गया है. टीम लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है. आइपीएल में हैदराबाद और केकेआर 14 मर्तबा आमने सामने हुए है. हैदराबाद 5 और केकेआर ने 9 बार बाजी मारी है. पिछले मुकाबले में केकेआर ने करारी शिकस्त दी थी.

6 फाइनल गवांए है धौनी ने
धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 7वी मर्तबा फाइनल में पहुंची है. टीम सिर्फ दो बार ही चैम्पियन बनी है. पांच बार हार का सामना करना पड़ा है. धौनी की कप्तानी में एक बार पुणे सुपरजांइट्स फाइनल में पहुंची है. यानी की धौनी की कप्तानी में उनकी टीम 6 फाइनल गवां चुकी है. जो केकेआर के लिए शुभ संकेत है.

फाइनल में केकेआर और सीएसके
सीएसके ने लगातार 2010 और 2011 में आइपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. टीम को 2012 में हैट्रिक बनाने से केकेआर ने ही रोका था. दोनो टीमो के बीच फाइनल में एक बार ही आमना सामना हुआ है. रिजल्ट केकेआर के फेवर में रहा है.

फाइनल की किंग केकेआर
कोलकाता की टीम अब तक दो बार फाइनल में पहंची है. दोनो ही बार चैम्पियन बनी है. टीम ने 2012 में जहां चेन्नई को हाराया था वहीं 2014 में पंजाब को शिकस्त दी थी.

शानदार फार्म
पिछले चार मैचो में लगातार जीत दर्ज के बाद केकेआर के हौंसले बुलंद है. टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी है जो मुश्किल परिस्थिति में टीम को जीता सकते है. टीम का बैटिंग आॅर्डर भी मजबूत नजर आ रहा है. 

No comments

Powered by Blogger.