Header Ads

सन्यास लेने से पहले क्रिकेट के इन 7 रिकॉर्डस को पूरा नहीं कर पाये डिविलयर्स, नम्बर दो चौकाने वाला



क्रिकेट के 'सुपरमैन' 'जेंटलमैन' और 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर द. अफ्रीका के एबी डिविलयर्स ने अचानक अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. डिविलियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट एक विडियो शेयर करते हुए इस बात की घोषण की. इस विडियो में उन्होने कहा है की  "यह टक्स क्रिकेट क्लब है. यह वही मैदान है जहां 14 साल पहले मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा बना था. मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मैंने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है."

डिविलयर्स के अचानक इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया. 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेलने वाले डिविलयर्स का कहना है की अब दुसरो क मौका देने का समय है.  मैं खुद को अलग कर रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं। यह कड़ा फैसला है। मैंने इसके लिए बहुत सोचा और तब इतना कठिन फैसला लिया. मैं अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहना चाहता था.

अचनाक सन्यास की खबर के बाद डिविलयर्स के फैन्स का बड़ा झटका लगा है. अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 20 हजार रन बनाने वाले डिविलयर्स सन्यास के बाद कई बड़े रिकॉर्ड बनाने से भी महरूम रह गए है. आइऐ जानते है —

10 हजारी क्लब से चूके
डिविलयर्स ने 228 वनडे मैच में 9577 रन बनाये है. वह दस हजार क्लब से सिर्फ 423 रन दूर रह गये. वनडे क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 11 बल्लेबाज ही ऐसा कर पायें है जिसमें द. अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज जैक्स कैलिस है.

टेस्ट में 10 हजार रन बनाने से चूके
114 टेस्ट मैच डिविलयर्स ने 8765 रन बनाये है. टेस्ट क्रिकेट अगर वे 1235 रन और बना लेते. तो वह इतिहास के ऐसे 14 वे बल्लेबाज होते जिनके नाम 10 हजार रन दर्ज है.

250 छक्को से चूके
एबी चाहते थे की वह 2019 का विश्व खेले लेकिन अचानक फैसला लेकर वह अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पायें. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 204 छक्के दर्ज है. अगर वह 2019 विश्वकव तक खेलते तो 250 छक्के आसानी से पूरे कर सकते थे.

वनडे में दोहरा शतक नहीं बना पायें
एबी के फैंस को उनसे बेहद उम्मीदें थी की वह वनडे क्रिकेट में डबल शतक जरूर लगाऐंगे. डिविलियर्स के नाम वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक दर्ज है. उन्होने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 31 गेंदो में शतक जमाया था. एबी का वनडे में उच्चतम स्कोर 176 रन है.

नहीं जीता सके विश्वकप
एबी डिविलयर्स 2007, 2011 और 2015 तीन विश्वकप में टीम का हिस्सा रहें. लेकिन वह कभी भी अपनी टीम का चैम्पियन नहीं बना सके. उनकी कप्तानी में एक बार दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

500 शिकार से चूके
एबी के नाम क्रिकेट के तीनो फार्मेंट में 463 कैच और 17 स्टम्प दर्ज है. उन्होने कुल 480 बल्लेबालो को पवेलियन भिजवाया है. वह 500 क्लब से थोड़ा दूर रह गये.

टी—20 में नहीं लगा पाए शतक
डिविलयर्स ने टेस्ट में जहां 25 शतक लगाए है वहीं वनडे में उनके नाम 22 शतक दर्ज है. लेकिन इस बात का अफसोस उनके फैंस को ताउम्र रहेगा की एबी 78 टी—20 खेलने के बावजूद एक भी शतक नहीं लगा पाएं. 

No comments

Powered by Blogger.