Header Ads

111 साल पहले बना था क्रिकेट का ये अद्भुत रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं तोड़ पाया है कोई



22 मई 1907 क्रिकेट के इतिहास में यह तारीख इस लिए दर्ज क्यूकिं उस रोज एक ऐसा अद्भुत रिकॉर्ड देखने को मिला था जो एक सदी गुजरने के बाद भी नहीं टूट पाया है. यह रिकॉर्ड बनाया था ऑस्ट्रेलिया में जन्मे दिग्गज आॅलरांउडर अल्बर्ट ट्रॉट ने.

अल्बर्ट ट्रॉट ने 22 मई के दिन क्रिकेट का एक ऐसा शानदार कारनामा किया जो इतिहास में अमर हो गया. दरअसल ट्रॉट दुनिया के पहले और एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होने एक पारी में दो बार हैट्रिक ली हो. और वो भी एक बारी में चार गेंदो पर लगातार चार विकेट.



अल्बर्ट ट्रॉट ने यह कारनाम प्रथम श्रैणी क्रिकेट के दौरान समरसेट की टीम के खिलाफ किया था. इस मैच में समरसेट की टीम 264 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दो विकेट पर 77 रन बना चुकी थी. इसके बाद ट्रॉट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक बनाई और लगातार चार गेंदों में चार विकेट निकालकर स्थिति को पूरी तरह से बदल दिया जिसके बाद समरसेट का स्कोर 77 रनों पर सीधे 2 विकेट की बजाय 6 विकेट हो गया.

इसी पारी में दोबरा हैट्रिक ट्रॉट ने उस वक्त ली जब समरसेट का स्कोर 7 विकेट पर 97 रन था. ट्राट ने लगातार तीन विकेट चटकाकर टीम को 97 के स्कोर पर ही रोक दिया. इस मैच में इनका गेंदबाजी विशलेषण 8 ओवर में 20 रन देकर 7 विकेट रहा था.

 अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में दो हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यू के नाम है. जिन्होने 28 मई 1912 में द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली और दुसरी दोनेा पारीयों में हैट्रिक ली थी. इसके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम नौ दिन के अंतराल पर लगातार दो टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ले चुके है.


No comments

Powered by Blogger.