IPL 2018 : अगर आज ये 4 खिलाड़ी चले तो केकेआर को हरा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
![Related image](https://gallery.oneindia.com/ph-big/2015/05/kkr-batsman-robin-uthappa-plays-a-shot-during-ipl-match-against-srh_143079555800.jpg)
आइपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है. दोनो ही टीमो के लिए यह आर पार का मुकाबला है. जो भी टीम जीतेगी वह क्वालीफायर के दुसरे मुकाबले में हैदराबाद से भिड़ेगी.
मंगलवार को खेले गये पहले क्वालीफाइयर में चैन्नई ने हैदराबाद को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कोलकाता और राजस्थान के यह इस सीजन का तीसरा मुकाबला होगा. पिछले दोनो में कोलकाता ने बाजी मारी है. हेड टू हेड दोनो टीमें 18 मर्तबा आमने सामने हुई है जिसमें 9 बार राजस्थान और 8 बार कोलकाता विजेता रही है. कोलकाता के पास आज बराबरी करने का मौका है.
कोलकाता के पास कई अच्छे खिलाड़ी है जो टीम की जीत सुनिश्चित कर सकते है. चलिये बात करते है उन 5 सुरमाऔ की जो कोलकाता को जीत दिला सकते है.
दिनेश कार्तिक
टीम के कप्तान कार्तिक ने इस सीजन में काफी प्रभावित किया है. अच्छे विकेटकीपर के साथ बेहतर कप्तान और एक शानदार बल्लेबाज भी साबित हुए है. उन्होने 14 मैचो में 55 की औसत से 438 रन बनाये है.
क्रिस लिन
टीम के विस्फोटक बल्लेबाजो में शुमार क्रिस लिन कम गेंदो में बड़ा स्कोर खड़ा करने में माहिर है. वह 14 मैचो में 425 रन बना चुके है. ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है.
आंद्रे रसेल
रसेल का स्ट्राइक रेट केकेआर के अन्य बल्लेबाजो से अधिक है वह 12 पारीयो में 288 रन बना चुके है. रसेल के नाम टूर्नामेंट में 26 छक्के दर्ज है. निचले क्रम में आकर वह कम गेंदो में उपयेागी पारी खेलने में माहिर है. इसके साथ ही वह गेंदबाजी में अच्छा काम करते है. वह अब तक 13 विकेट चटका चुके है.
सुनील नरेन
एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी पहचान उसकी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए होती है. लेकिन इस टूर्नामेंट में वह दोधारी तलवार साबित हुआ है. वह जितने खतरनाक गेंदबाज है उतने ही बल्लेबाज. नरेन ने 14 मैचो में 327 रन बनाये है. इसके साथ ही उनके नाम 14 मैचो में 16 विकेट भी दर्ज है.
No comments