IPL 2018 : आॅरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को मिलती है इतनी रकम, जानकर रह जायेंगे हैरान
आइपीएल 2018 का संस्करण अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. फाइनल से पहले तीन अहम मुकाबले खेले जाने बाकी है. हर साल आइपीएल में शानदार प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी में ओरेंज कैप और गेंदबाजी में पर्पल कैप देने की परम्परा है.
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/89aa558ef2e8cbf024a63cd371c5be20.png)
इस साल आॅरेंज और पर्पल कैप के दावेदारो में कई बड़े नाम शामिल है. इनमें ऋषभ पंत, केन विलियम्सन और अंबाती रायडू जहां आॅरेंज कैप के दावेदारो में शामिल है. वहीं पर्पल कैप के दावेदारो में एंडयू टाई और उमेश यादव के नाम शामिल है.
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/67183704a7f776b461ec1533737b66d4.png)
इनमें से जो भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा वहीं आॅरेंज/पर्पल कैप का हकदार बनेगा. आॅरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियो को इनामी राशि एक मैच में बतौर मैन आफ द मैच मिलने वाले राशि से कई गुना ज्यादा होती है. मैन आॅफ द मैच के लिए जहां इनामी राशि 1 लाख रूपये मिलती है. वहीं आॅरेंज और पर्पल कैप के लिए 10—10 लाख रूपये की इनामी राशि दी जाती है.
गत वर्ष 2017 में आॅरेंज कैप जहां डेविड वार्नर को मिला था. जबकि पर्पल कैप पर भुवनेश्वर कुमार का कब्जा रहा था. इस साल जहां आॅरेंज कैप पर विलियम्सन की उम्मीदे नजर आ रही है. तो वही एंडयूं टाई सर्वाधिक विकेट के साथ पर्पल कैप के प्रबल दावेदार है.
No comments