ये है भारतीय क्रिकेट इतिहास के 7 सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज पहले नम्बर पर है ये दिग्गज
दुनिया टुडे । तेज गेंदबाजी के मामले में भारत दुसरे देशो से कम नहीं है. पिछले दो दशको में भारतीय टीम को कई ऐसे गेंदबाज मिले है. जो स्पीड के साथ साथ बेहतरीन लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करना जानते है. यही वजह है की मौजूदा समय में टीम इंडिया के विदेशी पिचो पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. यहां हम भारतीय क्रिकेट इतिहास के 7 सबसे खतरनाक गेंदबाजो की बात कर रहें है. जो केवल तेज गेंद फेंकने में माहिर है बल्कि अपनी स्विंग और इनस्विंग गेंदो से अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को चकमा देने में माहिर है —
7. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार अपने बेहरीन लाइन और लेंथ वाली गेंदबाजी के लिये जाने जाते है. वह बल्लेबाज को बांध कर रखते है. उनके नाम 86 वनडे मैचो में 90 व 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट है.
6. अजित अगरकर
तेज गेंदबाज अजित अगरकर की गिनती इंडिया सबसे सफल गेंदबाजो में होत है. अजित अगरकर ने अपना आखिरी मैच 2007 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था. अगरकर ने कुल 191 वनडे मैच में 288 व 26 टेस्ट मैच में 58 विकेट चटकाएं है.
5. इरफान पठान
इरफान पठान की पहचान उनकी कहर बरपाती इनस्विंगर गेंदो के लिये होती है. वह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज है जिन्होने इनस्विंगर गेंदो को अपना हथियार बनाया. किसी समय इरफान पठान की तुलना पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम से भी की जाती थी. पठान ने 2007 टी—20 विश्वकप में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. इरफान पठान के नाम 120 एकदिवसीय मैच में 173 व 29 टेस्ट मैच में 100 विकेट दर्ज है.
4. कपिल देव
कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज है. उन्होने 131 टेस्ट में 414 विकेट चटकाएं है. वह 225 वनडे मैच में 253 विकेट चटका चुके है.
3. मौ0 शमी
मौ0 शमी न केवन अपनी लेंथ बल्कि अपनी रफ्तार से भी प्रभावित करते है. वह 150 किमी0/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर है. वह एकदिवसीय मैच में सबसे तेज विकेट चटकाने वो भारतीय गेंदबाज है. मौ0 शमी अभी तक केवल 50 एकदिवसीय मैच में 91 विकेट चटका चुके है. उनके नाम 30 टेस्ट में 110 विकेट दर्ज है.
2. जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ वनडे क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है. इसके अलावा वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज भी माने जाते है. उनके नाम 154 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. वह 229 वनडे में 315 व 67 टेस्ट में 236 विकेट चटका चुके है.
1. जहीर खान
भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अगर कोई है तो वो है जहीर खान. जहीर खान को भारतीय क्रिकेट में स्विंग का सरताज भी कहा जाता है. 2011 विश्वकप के दौरान उन्होने अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया. और टीम इंडिया को विश्व में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जहीर खान 140 से 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर है. जहीर खान 92 टेस्ट में 311 विकेट चटका चुके है. इसके अलावा उनके नाम 200 वनडे मैच में 282 विकेट दर्ज है.
उपरोक्त गेंदबाजो की सूची उनके कुल प्रदर्शन, प्रभाव, जीत में योगदान, स्पीड और इकॉनमी के के आधार पर किया गया है. आप की नजर में कौन सा गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ है कमेंट जरूर करें ।
No comments