साहा के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर ने खेली तूफानी पारी 49 गेंदो में ठोके 124 रन
दुनिया टुडे । आइपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शूरू होने जा रहा है. आइपीएल की शूरूआत से पहले ही बल्लेबाजो के बैट आग उगलने लगे है. एक दिन पहले ही जहां विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने एक लोकल मैच में मात्र 20 गेंदो पर शतक जड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. वहीं एक और भारतीय बल्लेबाज ने एक मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर रिकॉर्ड बना दिया.
खबर के अनुसार मुम्बई में खेले गये एक मैच के दौरान युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने मात्र 49 गेंदो पर 124 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को आसानी से मैच जीता दिया. दरअसल यह मैच मुंबई में दिनों दिन बढ़ रहे गाड़ियों से ध्वनी प्रदुषण के खिलाफ एक संदेश देने के लिए खेला गया था. इस मैच में होकिंग इलेवन और रोड सेफ्टी इलेवन नामक टीम ने हिस्सा लिया था.
हॉकिंग की टीम की कप्तानी युवराज सिंह जबकि सेफ्टी इलेवन की सुरैश रैना के हाथ में थी. होकिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाये. इसमें लोकेश राहुल ने 56, शुबमन गिल ने 23 और युवराज ने 30 रन बनाये.
जवाब में सेफ्टी इलेवन की टीम ने बिना विकेट खोए 203 रन बनाकर यह मुकाबला दस विकेट से जीत लिया. मैच में ईशान किशन ने कुल 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रन बनाए, जिसमें इन्होने अपने बल्ले से 12 गगनचुंबी छक्के और 9 चौके लगाये. जबकि साथी बल्लेबाज शिखर धवन ने 39 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली.
No comments