Header Ads

हैरान कर देंगे भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े ये 5 अनोखे रिकॉर्ड और इत्तेफाक



दुनिया टुडे । भारत में क्रिकेट को खेल से बढकर माना जाता है. टीम का हर एक मैच क्रिकेट प्रेमियो के लिये किसी त्यौहार से कम नहीं होता है. और मैच में बने रिकॉर्ड किसी उपलब्धि से कम नहीं होते है. भारतीय टीम ने क्रिकेट की तारीख में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है. रिकॉर्ड के अलावा टीम के नाम क्रिकेट से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य और इत्तेफाक भी है जिनके बारे में आप बहुत कम ही जानते होंगे. तो चलिये बात करते है ऐसे ही कुछ अनोखे रिकॉर्ड और इत्तेफाक के बारे में —

दोहरा शतक और टीम इंडिया
भारतीय टीम की तरफ से अभी तक 3 बल्लेबाजो ने डबल शतक लगाए है. इन तीनो शतक में एक बेहद रोचक इत्तेफाक है. सचिन तेन्दुलकर (200*), वीरेन्द्र सहवाग (219) और रोहित शर्मा (264) की पारी वाले मैच में टीम इंडिया ने 153 रन से जीत हासिल की थी.

महेन्द्र सिंह धौनी, पाकिस्तान और शतक
महेन्द्र सिंह धौनी ने अपना पहला एकदिवसीय शतक पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. इस मैच में धौनी ने 4 छक्को की मद्द से 148 रन की पारी खेली थी. कमाल की बात यह ​है की धौनी ने टेस्ट का पहला शतक भी पाकिस्तान के खिलाफ बनाया. और इस पारी में भी उन्होने 4 छक्को की मद्द से 148 रन बनाएं.

भारतीय कप्तान और 183 रन
भारतीय क्रिकेट की तारीख में जिस बल्लेबाज ने भी एकदिवसीय में 183 रन की पारी खेली है. आगे चलकर वह टीम का कप्तान बना है. सौरव गांगूली, एम एस धौनी और विराट कोहली इसका उदाहरण है.

सचिन और कोहली
​सचिन तेन्दुलकर और विराट कोहली में काफी समानता है. दोनो ने ही अपने पहले हजार रन आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पूरे किये है. इस दौरान सचिन ने भी उन्नीस पारीयां खेली थी और विराट ने भी अपनी उन्नीसवीं पारी में यह कारनामा किया. दोनो ने ही यह कारनामा सीरिज के पांचवे मैच में किया.

टीम इंडिया और टी—20
जिस समय आइसीसी ने टी—20 की शूरूआत की थी. उस समय सभी देशो में इसे काफी पसंद किया गया था. सिर्फ भारत ही ऐसा देश था जिसने उस समय इसकी आलोचना की थी. लेकिन कमाल देखिये 2007 में जब पहला टी—20 विश्वकप हुआ तो उसका पहला विजेता भारत बना.

No comments

Powered by Blogger.