ये है भारत पाकिस्तान सीरिज से जुड़े 5 बेहद रोचक और मजेदार रिकॉर्ड
दुनिया टुडे : क्रिकेट के दीवानो के लिये भारत पाकिस्तान सीरिज का हर एक मैच किसी त्यौहार या मेले से कम नहीं होता है. यह वो समय होता है जब बच्चे तो क्या बुर्जगो में भी क्रिकेट का खुमारी चढ जाती है. और दोनो देशो के क्रिकेट प्रेमी आखिरी गेंद तक टीवी और रेडियो सेट से चिपके रहते है.
भारत पाकिस्तान सीरिज जब भी होती है, ना जाने कितने ही छोटे—बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते है. कई रोचक और मजेदार किस्से भी उबर कर सामने आते है. बरहाल हमारी कोशिश है आपको भारत पाकिस्तान से जुड़ी सीरिज के मजेदार रिकॉर्ड और किस्सो के बारे में जानकारी देने की. भारत और पाकिस्तान से जुड़े किस्सो की पहली किश्त में पढिये कुछ बेहद मजेदार रोचक रिकॉर्ड और तथ्यो के बारे में —
1. पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच 1952 में दिल्ली में खेला था. यह पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट था. इस मैच के साथ पाकिस्तानी टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वह रिकॉर्ड था इंग्लैण्ड के अलावा किसी दूसरी टीम के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने का. दरअसल पाकिस्तान से पहले टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली अन्य 5 टीमे — आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, भारत, वेस्टइंडीज और द. अफ्रीका ने अपना डेब्यू मैच इंग्लैण्ड के खिलाफ ही खेला था. लेकिन पाकिस्तान ने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला.
2. 1954—55 पेशावर में खेले गये एक टेस्ट मैच में भारत के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए थे. उस समय यह एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजो के रन आउट होने का रिकॉर्ड था. लेकिन कमाल की बात यह है की इस रिकॉर्ड की कई बार बराबरी तो हो चुकी है. लेकिन ये आज तक टूटा नहीं है.
3. 1989-90 में कराची टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के शोएब मोहम्मद ने 95 रनों की पारी खेली. मज़ेदार बात देखिए कि शोएब के पिता हनीफ़ ने भी 1952-53 में भारत के ख़िलाफ़ बम्बई में 96 रन बनाए थे. एक ही देश के ख़िलाफ़ नर्वस नाइंटीज़ का शिकार होने वाले हनीफ़-शोएब की जोड़ी पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बनी.
4. पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज़ों- नज़र मोहम्मद, मुदस्सर नज़र और सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 'कैरी द बैट' का रिकॉर्ड बनाया है और तीनों ने यह कमाल भारत के ख़िलाफ़ ही किया है.
5. 1998—99 में अनिल कुम्बले ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचो की सीरिज में 21 विकेट चटकाए थे. जो की दो मैचो की सीरिज में सबसे ज्यादा विकेट चटाकने का रिकॉर्ड है. इससे पहले ये कारनाम द. अफ्रीका के जॉनी ब्रिग्स 1888—89 में बनाया था.
No comments