Header Ads

मौजूदा समय में एकदिवसीय क्रिकेट के 7 सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज

Copyright holder

दुनिया टुडे : क्रिकेट की तारीख में पहले से ही तेज गेंदबाजो का बोल बाला रहा है. कई ऐसे नामी गेंदबाज हुए है जिनके सामने बल्लेबाज खेलने से भी घबराते थे. तकनीक और रूल्स के बावजूद भी तेज गेंदबाजो का हव्वा मौजूदा समय तक है. और वर्तमान समय में भी कई ऐसे तेज गेंदबाज है जिनके सामने बल्लेबाजी करना कोई बच्चो का खेल नहीं है. स्पीड के सौदागर, धारदार गेंदबाजी के लिये पहचाने जाने वाले ऐसे ही 7 गेंदबाजो की हम बात कर रहें है. जिनके सामने बल्लेबाजी करना कोई आसान काम नहीं है.

जोश हेजलवुड
आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सूची में पहला नाम है. 150 किमी0/घंटा की रफ्तार से आग उगलती गेंदे फेंकने में माहिर जोश हेजलवुड एकदिवसीय क्रिकेट की आइसीसी रैकिंग में चौथे नम्बर पर है. उनके नाम 38 वनडे मैचो में 64 विकेट दर्ज है.

हसन अली
पाकिस्तान के युवा गेंदबाज हसन अली ने अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. हसन अली का सबसे बड़ा हथियार उनकी शानदार बॉलिंग लेंथ है. वह 30 मैचो में 51 विकेट चटका चुके है. कम मैचो में ही वह तीन बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है. हसन अली मौजूदा समय में आइसीसी रैकिंग के 5 वें पायदान पर है.

मों0 आमिर
प्रतिबन्ध के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में दोबारा वापसी करने वाले मो0 आमिर ने काफी प्रभावित किया है. मो0 आमिर 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते है. पिछले साल चैम्पियन ट्राफी में उन्होने पाकिस्तान को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उनके नाम 40 मैचो में 57 विकेट है.

जसप्रीत बुमराह
भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के सबसे तेज गेंदबाजो में होती है. बुमराह मौजूदा समय में आइसीसी रेकिंग में नम्बर एक पर है. उनके नाम 37 वनडे मैचो में 64 विकेट दर्ज है.

कैगिसो रबाडा
द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजो में होती है. रबाडा 150 किमी0/घंटा से अधिक की गेंद फेंकने में माहिर है. वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर कई बार द. अफ्रीका को जीत दिला चुके है. रबाडा ने 48 मैचो में 75 विकेट चटकाएं है. वह रैंकिग में सातवें स्थान पर है.

मिशेल स्टार्क
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजो में शुमार आॅस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 155 किमी/घंटा की रफ्तार से आग उगलती गेंदें फेंकने में माहिर है. 2015 विश्वकप के दौरान उन्होने टीम को जीत दिलाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई थी. उनके नाम 70 मैचो में 140 विकेट दर्ज है. वह रैकिंग में 10 वें पायदान पर है.

ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैण्ड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले कई सालो में बेहद प्रभावित किया है. वह पिछले कई सालो से टॉप—10 गेंदबाजो की सूची में शुमार है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बेहद कसी हुई गेंदबाजी के लिये पहचाने जाते है. बोल्ट के नाम 66 वनडे मैचो में 122 विकेट दर्ज है. मौजूदा समय में वह रैकिंग में तीसरे पायदान पर है.

No comments

Powered by Blogger.