Header Ads

तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर जो एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके है

एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक अब एक आम बता हो गई है. अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 क्रिकेटर दोहरा शतक बनाने का कारनामा कर चुके. जिनमें रोहित शर्मा अकेले ही 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं.

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड इंगलैण्ड के अर्ली ब्रायन के नाम है. जिन्होने 2002 में सर्रे की तरफ से खेलते हुए 268 रन की पारी खेली थी. अर्ली की यह पारी एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है. उनके बाद भारत के रोहित शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज है जो 264 रन की मैराथन पारी खेलने में कामयाब हुए है.

वैसे आज हम बात कर रहें है उन तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजो के बारें में जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चके है. बात हैरान करने वाली है मगर सच है. पाकिस्तान के एक दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाज ऐसा कारनामा कर चुके है. हांलकी यह कारनाम उन्होने घरेलू क्रिकेट के दौरान किया है.

खालिद लतीफ
पाकिस्तान के खालिद लतीफ ने यह पारी 2009 में खेली थी. उन्होने कराची की तरफ से खेलते हुए 163 गेंदो पर 204 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में लतीफ ने 19 चौके और 7 छक्के जमाये थे.

मौ0 अली
मौ0 पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के दुसरे ऐसे बल्लेबाज है. और पाकिस्तान के लिये एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी है. मौ0 अली ने पाकिस्तान बी की तरफ से डीएचए की टीम के खिलाफ 207 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

कामरान अकमल
पाकिस्तान के वि​केट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल में जनवरी 2018 में एक लिस्‍ट ए मैच के दौरान यह कारनाम किया. उन्होने डब्लूएपीडीए की तरफ से खेलते हुऐ 148 गेंदो पर 200 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. इस पारी में अकमल ने 27 चौके और 4 छक्के जमाये थे.

No comments

Powered by Blogger.