भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े ये 7 बेहद अनोखे रिकॉर्ड जिन्हे जानकर हैरान रह जायेंगे आप
दुनिया टुडे : भारत में क्रिकेट को खेल से बढकर माना जाता है. क्रिकेट के दीवाने क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज को जानने के लिये हमेशा उत्सुक रहते है. भारतीय क्रिकेट टीम ने कई बड़े विश्व रिकॉर्ड बनाये है. आज हम लेकर आएं है भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े 7 ऐसे ही रोचक और अनसुने रिकॉर्ड के बारे में. जिन्हे जानकर हैरान रह जायेंगे आप.
1. तिहरा शतक और पांच विकेट
वीरेंन्द्र सहवाग की गिनती भारत के बेहतरीन बल्लेबाजो में होती है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक है. सहवाग के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. दरअसल वह विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है. जिनके नाम टेस्ट मैच में तिहरा शतक और एक पारी में 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. 2008 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दिल्ली टेस्ट में 5 विकेट चटकाएं थे.
2. मो0 कैफ का शतक
मोहम्मद कैफ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के शानदार क्षेत्ररक्षण माने जाते है. लेकिन उनके नाम एक ऐसा शानदार रिकॉर्ड भी है जिसे आप नहीं जानते होंगे. दरअसल मो0 कैफ के नाम सातवें नम्बर पर शतक जमाने का रिकॉर्ड है. वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है जिन्होने सातवें नम्बर पर शतक लगाया था. उन्होने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सातवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 111 रन बनाये थे जिसमे कैफ ने 8 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था.
3. लिटिल मास्टर के चार दोहरे शतक
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में चारो पारियो में दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है. यह शतक उन्होने कुछ इस प्रकार लगाऐं —
पहली पारी 205 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई [1978]दूसरी पारी 236* बनाम वेस्टइंडीज, मद्रास [1983]तीसरी पारी 220 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन [1971]चौथी पारी 221 बनाम इंग्लैंड, लन्दन [1979]
4. लगातार चार बार मैन आॅफ द मैच
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगूली के नाम लगातार चार मैचो में मैन आॅफ द मैच का खिताब हासिल करने का रिकॉर्ड है. उन्होने पाकिस्तान के विरुद्ध सन 1997 में लगातार चार ख़िताब जीते थे.
5. पहला मैन आॅफ द मैच का रिकॉर्ड कार्तिक के नाम
दिनेश कार्तिक के नाम किसी भी विकेट कीपर द्वारा सबसे पहला मैन आॅफ द मैच का खिताब हासिल करने का रिकॉर्ड है. कार्तिक ने 2006 में द. अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले टी—20 मैच में यह खिताब हासिल किया था. इस मैच में उन्होने 28 गेंदो पर 31 रन बनाकर टीम को एक गेंद पहले जीत दिलाई थी.
6. सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैच
राहुल द्रविड भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होने 20 जून 1996 को डेब्यू किया और 10 दिसम्बर 2005 तक उन्होने लगातार 93 टेस्ट मैच खेले.
7. बिना विश्वकप खेले सबसे ज्यादा मैच
इरफान पठान एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिनके नाम बिना कोई विश्वकप मैच खेले सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड है. इरफान पठान ने 120 वनडे मैच खेलें है. उनके नाम 173 वनडे और 100 टेस्ट विकेट दर्ज है.
No comments