तीन गेंदो पर लगातार तीन विकेट लेने के बाद भी नहीं हुई हैट्रिक, जानिये हैट्रिक से जुड़े 7 अनोखे रिकॉर्ड जो पाकिस्तानी गेंदबाजो के नाम है
क्रिकेट में हैट्रिक का बड़ा महत्व है. वैसे तो हैट्रिक लगातार बार कोई जैसा काम करने को कहा जाता है. मिसाल के तौर पर अगर बल्लेबाज लगातार तीन गेंदो पर तीन छक्के लगाता है तो वह हैट्रिक ही कहा जायेगा. लेकिन हैट्रिक शब्द से तात्पर्य किसी भी गेंदबाज द्वारा लगातार तीन गेंदो पर तीन विकेट हासिल करने से होता है.
क्रिकेट में हैट्रिक को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाजो के नाम कई रिकॉर्ड है ऐसे ही 7 रिकॉर्ड के बारे में हम बात करने जा रहें है.
एकदिवसीय क्रिकेट की पहली हैट्रिक
वनडे क्रिकेट में पहली हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जलालउद्दीन के नाम है. उन्होने 1982 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद के निज़ाम स्टेडियम में यह कारनामा किया था.
दो—दो हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक के नाम वनडे क्रिकेट में दो—दो हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड है. वसीम अकरम ने पहली बार 1989 में वेस्टइंडीज और 1990 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक पूरी की थी. जबकि सकलैन मुश्ताक ने दोनो बार 1996 और 1999 में जिम्बावे के खिलाफ यह कारनाम किया था.
सबसे कम उम्र में हैट्रिक
सबसे कम उम्र हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज आकिब जावेद के नाम है. उन्होने 19 साल 88 दिन की उम्र में 1991 में शारजाह वनडे के दौरान भारत के खिलाफ यह कारनाम किया था. उन्होने भारत के रवि शास्त्री, अजहरूद्दी और सचिन तेंन्दुलकर को आउट किया था.
टेस्ट और वनडे दोनो में हैट्रिक
पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट और वनडे दोनो में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज वसीम अकरम और मो0 सामी है. वसीम अकरम दो बार टेस्ट और दो बार वनडे में यह कारनामा कर चुके है. जबकि मो0 सामी टेस्ट और वनडे में 1—1 बार हैट्रिक लगा चुके है.
सबसे ज्यादा हैट्रिक
पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड है. वसीम अकरम दो बार टेस्ट और दो बार वनडे समेत कुल 4 हैट्रिक लगा चुके है.
सबसे ज्यादा गेंदबाज
पाकिस्तान के 7 गेंदबाज वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लगा चुके है. इनमें जलालुद्दीन, वसीम अकरम, फहीम अशरफ, आकिब जावेद, मो0 समी, सकलैन मुश्ताक, और वकार युनुस शामिल है.
एक अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के गेंदबाज के नाम हैट्रिक जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है. पाकिस्तान के ज़हूर खान इकलौते ऐसे बदनसीब गेंदबाज रहे जो तीन गेंदो पर लगतार विकेट चटकाने बाद भी हैट्रिक नहीं बना सके. दरअसल ऐसा एक वाइट गेंद के चलते हुआ. उन्होंने पहला खिलाड़ी कैच, दूसरा बोल्ड करके आउट किया. तीसरी गेंद वह वाइट कर बैठे जिसके बाद उन्होने अगली ही गेंद पर पगबाधा के रूप में विकेट प्राप्त किया. लेकिन नियमों के मुताबिक उनकी हैट्रिक मान्य नहीं हुई.
No comments