Header Ads

रेसलिंग की दुनिया में इन 10 नामो से जाने जाते है अंडरटेकर , जानिये क्यूं कहते है डेडमैन



दुनिया टुडे : लम्बे बाल, काला टोपा, बड़े बूट, हाथो में काले दस्ताने और तन पर एक विशेष काला कोट. गुस्सा और आंखो की दिखती सफेद पुतलियां. रिंग की तरफ़ बढ़ने पर डराने वाली सिग्नेचर ट्यून और अंधेरा. यह हुलिया दिखने में 70 के दशक की पश्चिमी फिल्मो के कब्र खोदने वाले किरदार यानी डेडमैन से मेल खाता है. रेसलिंग की दुनिया में यही किरदार अंडरटेकर की पहचान है.

अमेरीका के हॉस्टन टैक्सा में जन्में मार्क विलियम कैलेवे ने 1984 में यूं तो रेसलिंग की दुनिया में टैक्सस रेड के नाम से कदम रखा था. लेकिन वह नाम जिसने उन्हे पहचान दिलाई और रेसलिंग की दुनिया का सम्राट बना दिया. वह था — अंडरटेकर !


अंडरटेकर 24 मार्च को अपना 53वां जन्म दिन मना रहें है. 1991 में मार्क विलियम पहली बार कैन द अंडरटेकर के रूप में डब्लू डब्लू एफ के मैदान में उतरे. अंडरटेकर का खलनायक वाला अवतार लोगो को बेहद पंसद आया. और उन्होने कई बड़े रिकॉर्ड बनाकर रेसलिंग की दुनिया में अपनी धाक जमा दी.

अंडरटेकर रेसलिंग की दुनिया में 10 नामो से जाने गये है इनमें टैक्सस रेड, द पनिशर, द मास्टर आॅफ पेन, डिक मॉर्गन, मीन मार्क, मीन मार्क कैलाउस, मार्क कैलाउस, द कमांडो, कैन द अंडरटेकर, और द अंडरटेकर शामिल है.

अंडरटेकर के नाम 1991 से 1993 तक रेसलमेनिया में लगातार 21 जीत के लिये जाना जाता है.डब्ल्यूडब्ल्यूई में 100 से ज्यादा खिताब अपने नाम करने वाले अंडरटेकर इकलौते फाइटर हैं. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय तक अपना लोहा मनवाया। बीते 33 वर्षों में रिंग में उन्होंने कई दिग्गजों को धूल चटाई. 

No comments

Powered by Blogger.