Header Ads

वनडे क्रिकेट के टॉप 4 सदाबहार आॅलराउंडर, इस फिसड्डी टीम के दो खिलाड़ी सूची में


दुनिया टुडे । क्रिकेट के खेल में आॅलरांउडर कई बार बेहद अहम भूमिका निभाते है. क्रिकेट के इतिहास में  कई ऐसे महान आॅलरांउडर हुए जिन्होने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो से अपनी पहचान बनाई है. क्रिकेट के मौजूदा फार्मेट को देखते हुए आॅलरांउडर्स की मांग बढने लगी है. क्यूकिं फटाफट क्रिकेट के दौर में अब सिर्फ और सिर्फ ऐसे क्रिकेटरो की जरूरत है जो मौका पड़ने पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो करने की क्षमता रखता हो. ऐसे में आॅलरांउडर खिलाड़ियो की भूमिका बेहद अहम साबित हो रही है.

बात करते है वनडे क्रिकेट के टॉप 4 आॅलरांउडर के बारे में. तो आपको जानकर हैरानी होगी की आईसीसी प्लेयर रैकिंग आॅलराउंडर लिस्ट में पहले चार पायदानो पर जो क्रिकेटर मौजूद है. वह चारो ही मुस्लिम है. इनमें दो क्रिकेटर अफगानिस्तान और एक—एक बांग्लादेश और पाकिस्तान से है. तो आइये जानते है इन के बारे में —

4. राशिद खान (रेटिंग 311)
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान इस सूची में चौथे नम्बर पर है. राशिद खान ने पिछले कुछ समय से अपने बेहतरीन खेल के दम पर लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा है. राशिद खान के नाम 40 वनडे मैचो में 90 विकेट है. राशिद 2 अर्द्धशतक की मद्द से 1953 रन भी बना चुके है.

3. मो0 नबी (रेटिंग 332)
मो0 नबी राशिद खान अफगानिस्तान के उभरते हुए क्रिकेटर है. 33 वर्षीय मो0 नबी के नाम 94 वनडे मैचो में 4380 रन दर्ज है. वह 1 शतक और 11 अर्द्धशतक लगा चुके है. उनके नाम 99 विकेट भी दर्ज है.

2. मोहम्मद हफीज (रेटिंग 339)
पाकिस्तान के मो0 हफीज इस सूची में दूसरे नम्बर पर है. हफीज के नाम 197 वनडे मैचो में 7313 रन व 136 विकेट दर्ज है. हफीज एकदिवसीय क्रिकेट में 11 शतक व 34 अर्द्धशतक लगा चुके है.

1. शाकिब उल हसन (रेटिंग 360)
लिस्ट में पहले नम्बर पर है बांग्लादेश के सदाबहार आॅलरांउडर शाकिब उल हसन. शाकिब के नाम 194 वनडे मैचो में 5243 रन दर्ज है. वह 7 शतक और 37 अर्द्धशतक लगा चुके है. वह 235 विकेट भी चटका चुके है.

टॉप 10 आॅलरांउडर की सूची में 5 वें मुस्लिम क्रिकेटर इंग्लैण्ड के मोइन खान है. वैसे टॉप 10 की इस लिस्ट में इंग्लैण्ड के तीन, अफगानिस्ताप के दो, पाकिस्तान, श्रीलंका, आॅस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का एक—एक क्रिकेटर शामिल है. भारत और द. अफ्रीका का कोई भी क्रिकेटर इस लिस्ट में नही है.

No comments

Powered by Blogger.