Header Ads

क्रिकेट के इतिहास 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजी प्रदर्शन इस गेंदबाज के नाम है करिश्माई रिकॉर्ड



दुनिया टुडे : क्रिकेट जगत में आये दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते है और कुछ पुराने टूटते है. बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी से जुड़े कुछ रिकॉर्ड इतने यूनिक होते है जो एक बार अगर बन जाते है तो उन्हे तोड़ जल्दी से तोड़ पाना दुसरे खिलाड़ीयो के बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होता है. हम बात कर रहें गेंदबाजी से जुड़े ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में. जब एक गेंदबाज ने इतना खरनाक स्पैल डाला की यकीन कर पाना भी बेहद मुश्किल है.

वनडे क्रिकेट में सबसे करिश्माई गेंदबाजी प्रदर्शन का​ रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कोर्टनी वाल्श के नाम है. जिन्होने 3 दिसम्बर 1986 को शारजाह में खेले गये एक वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपने 4.3 ओवर के खतरनाक स्पैल में महज 1 रन देकर 5 विकेट चटकाएं थे. इस दौरान उन्होने 3 ओवर मेंडन भी फेंके थे. वाल्स ने 5 में से 4 बल्लेबाजो को बोल्ड किया था. उन्होने श्रीलंका के एल मेंडिस, ए टी मल, आर रत्नानायके, जे रत्नानायके और जी लाबोरी को आउट किया था. यह उनका यह प्रदर्शन आज तक विश्व रिकॉर्ड है.

 क्रिकेट के इतिहास ऐसे ही 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजी प्रदर्शन —


1 रन देकर 5 विकेट3 दिसम्बर 1986 शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्स ने मात्र 1 रन देकर 5 बल्लेबाजो को पवैलियन पहुंचाया था.

2 रन देकर 5 विकेट
आॅस्ट्रेलिया के अर्नी टोशैक ने 28 नवम्बर 1947 में एक टेस्ट में मात्र 2 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे. यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे खतरनाक स्पैल है.

3 रन देकर 6 विकेट
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जर्मनी लॉसन के 2002 में एक टेस्ट मैच में मात्र 3 रन देकर 6 विकेट अर्जित किये थे.

3 रन देकर 5 विकेट
श्रीलंका के रंगाना हेराथ के नीदरलैण्ड के खिलाफ एक टी—20 मुकाबले में मात्र 4 रन खर्च करके 5 बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उनका यह प्रदर्शन टी—20 का सबसे खतरनाक प्रदर्शन है.

No comments

Powered by Blogger.