5 बल्लेबाज जो अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए
दुनिया टुडे : क्रिकेट मैच के दौरान किसी भी बल्लेबाज का आउट होना एक आम बात है. लेकिन किसी भी बल्लेबाज का रन आउट के रूप में आउट होना दुर्रभाग्यपूर्ण माना जाता है. क्रिकेट मैच में अक्सर ऐसा होता है जब बल्लेबाज रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो जाते है. आज हम बात कर रहें है एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास के ऐसे ही 5 बल्लेबाजो की जो सबसे ज्यादा पर रन आउट हुए है.
मोहम्मद यूसूफ
पाकिस्तान के मोहम्मद यूसूफ की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजो में होती है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड है. मोहम्मद यूसूफ अपने वनडे करियर में 34 मर्तबा रन आउट हुए. उनके नाम 288 वनडे मैच है.
महेला जयर्वद्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज महेला जयर्वद्धने जब बल्लेबाजी करने आते थे. तो अक्सर गेंदबाजो को वो जमकर मज़ा चखाते थे. महेला जयर्वद्धने के नाम 448 एकदिवसीय मैच दर्ज है जिसमें वह 39 मर्तबा रन चुराने के चक्कर में आउट हुए.
राहुल द्रविड
मिस्टर कूल के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड वनडे क्रिकेट में कई बार जल्द बाजी कर जाते थे. शायद यही वजह की वो सबसे ज्यादा बार रन आउट होने के मामले में पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के बराबर में है. द्रविड 344 वनडे मैच में 40 मर्तबा रन आउट हुए है.
इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक इस मामले में दुसरे स्थान पर है. इंजमाम उल ने अपने एकदिवसीय करियर में 378 मैच खेले है. जिसमें वह 40 बार रन आउट हुए है.
मर्वन अट्टापटू
र्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और कप्तान मर्वन अटापट्टू की गिनती श्रीलंका के सबसे सफल क्रिकेटरो में होती है. उनके नाम टेस्ट और वनडे दोनो में 13 हजार से अधिक रन दर्ज है. अट्टापटू ने अपने करियर में कुल 268 वनडे मैच खेले है. जिसमें वह सबसे ज्यादा 41 बार रन आउट हुए है.
No comments