टेस्ट क्रिकेट अपने बड़े स्कोर के लिये जाना जाता है । और अक्सर हम देखते है टीमे 500 से 600 और 700 रन तक का आंकड़ा आराम से छु लेती है । टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा आकंड़ा एक पारी में 925 रन बनाने का है , जो कि श्रीलंका के नाम है । लेकिन इसी टेस्ट क्रिकेट मेें एक टीम के नाम बेहद शर्मनाक स्कोर है , जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक का न्यूनतम स्कोर भी है । यह है मात्र 26 रन बनाने का ।

Google
हम बात कर रहें है 25 — 28 मार्च 1955 को न्यूजीलैण्ड और इंग्लैण्ड के बीच खेले गये इस मैच में न्यूजीलैण्ड के नाम एक बेहद की शर्मनाकर रिकॉर्ड दर्ज हो गया । जो अब तक पिछले 62 सालो से चला आ रहा है । इस टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 200 रन का स्कोर खड़ा किया था । जवाब में इंग्लैण्ड की टीम ने 246 रन बनाकर 46 रन की मामूली बढत हासिल की थी । लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था की ये मामूली सी दिखने वाली बढत ही जीत के लिये काफी है ।

Google
जब चौथी पारी में न्यूजीलैण्ड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम पारी के दूसरे ओवर से लड़खड़ाती हुई नज़र आई , और टीम ने क्रमस्: 6, 8, 9, 14, 14, 22, 22, 22, 26, 26 पर अपने सभी विकेट गवांकर क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक कारनाम अपने नाम दर्ज कर लिया । न्यूजीलैण्ड की पूरी पारी में स्टूसलिफ 11 को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का आकड़ा नही छु पाया था । टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे ।
Google
न्यूजीलैण्ड के अलावा द. अफ्रीका की टीम दो बार 30 रन के न्यूनतम स्कोर पर आउट हो चुकी है । पहली बार 1896 और दुसरी बार 1924 दोनो बार इंग्लैण्ड के ही खिलाफ । टेस्ट मैचो में भारत का न्यूनतम स्कोर 42 रन है जो कि इंग्लैण्ड के खिलाफ 1974 में बनाया था ।