जब से जिओ टेलिकॉम इंडस्ट्री में आयी है तब से अन्य टेलिकॉम कंपनी की नींद उडी हुई है जिओ हर रोज एक नया ऑफर लेकर आ रही है I जो ग्राहकों द्वारा पसंद भी किये जा रहे है I


newsok

हाल ही में जिओ अपने कस्टमर्स से लिए 3 प्लान्स में कुछ बदलाव के साथ उन्हें लॉन्च किये जो क्रमश, 399, 459, और 499 रूपये में उपलब्ध है I इन प्लान्स की बात करें तो सभी में अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 1 gb डेटा दिया जा रहा है I

1- 399 रूपये के प्लान में आपको 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ 70 gb डेटा दिया जा रहा है वही प्रतिदिन 1 gb के बाद 128kbps की स्पीड में इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे I

2- 459 रूपये के प्लान में आपको 84 gb डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल मिलेगी जो की 84 दिन के लिए वैध होगी और 1 gb इन्टरनेट के बाद 128kbps की स्पीड मिलेगी I

3- 499 रूपये के प्लान में आपको 91 दिनों के लिए 91 gb डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेंगी 1 gb के बाद आप 128 kbps स्पीड में इन्टरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे