Home
/
एंटरटेनमेंट
/
बॉलीवुड
/
कभी अपने गानो से धूम मचाने वाले इस सिंगर की अब हालत हो गई है ऐसी पहचानना भी मुश्किल
कभी अपने गानो से धूम मचाने वाले इस सिंगर की अब हालत हो गई है ऐसी पहचानना भी मुश्किल
इतना ही नहीं हनी सिंह ने बताया कि "मेरे साथ साथ अजीब अजीब से हरकतें हो रही थीं और यही कारण हैं कि मैंने सभी को खुद से दूर कर लिया था और अपने कमरे से बहार नहीं आता था
अपने गानो से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले सिंगर और रेपर हनी सिंह लम्बे समय से दिखाई नहीं दे रहे है । हांलकी बीते ही दिनो उनकी कुछ तस्वीरे सामने आई है जिनमे वे बहुत बदले हुऐ नजर आ रहें है , इन तस्वीरो को पहली नजर में देखकर हनी सिंह को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है ।
गौरतलब है की ब्लू आईज, डॉप —शॉप , अंग्रेजी बीट , लुंगी डेंस , पार्टी आॅल नाइट जैसे गानो से अपने फैंस का दिल जीतने वाले हनी सिंह पिछले कई सालो से लाइम लाइट से दूर नजर आ रहे है । पिछले ही दिनो हनी सिंह ने अपने एकदम गायक होने पर मीडिया को बताया कि "उन्हें ड्रग्स की नहीं बल्कि बाइपोलर डिसऑर्डर की बीमारी हो गयी थी"| अल्कोहल के नशे में यह बीमारी और हैवी हो जाती है| उन्होंने बताते हुए कहा कि "मुझे तनाव होने लगा था और कोई दावा भी असर नहीं कर रही थी, मैंने चार डॉक्टर्स बदले पर फर भी मुझे कोई फायदा नहीं हुआ"| इतना ही नहीं हनी सिंह ने बताया कि "मेरे साथ साथ अजीब अजीब से हरकतें हो रही थीं और यही कारण हैं कि मैंने सभी को खुद से दूर कर लिया था और अपने कमरे से बहार नहीं आता था| मैं यह भी भूल गया था कि घर से बहार निकलना क्या होता है और यहाँ तक की मैंने कई महीनों तक अपने बाल तक नहीं कटवाएं"|
खबर है की हनी सिंह जल्दी ही धमाकेदार वापसी करेंगे । खबरों के अनुसार पिछले ही दिनो एक पब्लिशर ने उन्हें अपनी बायोग्राफी लिखने के लिए 25 करोड़ का ऑफर दिया है। इस बायोग्राफी के ज़रिये वह हनी सिंह की बायोपिक बनाना चाहते हैं। वह हनी सिंह की ज़िंदगी को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं जिसमें उनके स्टार बनने और फिर अचानक से गायब होने और फिर बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी बीमारी से लड़ने की कहानी दिखाएंगे।
No comments