Header Ads

ये है सबसे ज्यादा फिल्म फेयर जीतने वाली बॉलीवुड की 3 मशहूर एक्ट्रेस

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्म फेयर जीतने वाले एक्टर में अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान का नाम सबसे पहले आता है दोनो स्टार 15 और 14 बार फिल्म फेयर का अवार्ड जीत चुके है । लेकिन क्या आप जानते है की सबसे ज्यादा बार फिल्म फेयर का अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री कौन है , अगर नहीं तो हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहें है जिनके नाम सबसे ज्यादा बार फिल्म फेयर जीतने का रिकॉर्ड है ।
प्रियंका चोपड़ा : मिस वर्ल्‍ड से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस बनीं प्रियंका ने डेब्यू 2003 में रिलीज हुई फिल्‍म 'द हीरो' से किया था । इसके बाद प्रियेका ने 'फैशन', 'बर्फी', 'मैरी कॉम' जैसी हिट फिल्मो में काम किया । बॉलीवुड के अलावा प्रियंका अमेरिकन नेटवर्क सीरीज 'क्‍वांटिको' में भी काम कर चुकी है । 2017 में इन्होने मूवी 'बेवॉच' से हॉलीवुड में डेब्यू किया । प्रियंका अब तक 5 बार फिल्म फेयर जीत चुकी है जिसमें एक बार उन्हे सर्वश्रैष्ठ अभिनेत्री के लिये यह अवार्ड मिला था ।

नूतन : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा नूतन ने कई शानदार हिट फिल्मो में काम किया है । इनमें 'अनाड़ी'(1959),'सुजाता (1960) 'बंदिनी (1963) और'मै तुलसी तेरे आंगन की (1978)जैसी जबरदस्‍त फिल्‍मों प्रमुख है । नूतन को 5 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व एक बार बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस कुल 6 बार फिल्म फेयर का अवार्ड मिल चुका है ।


माधुरी दीक्षित : बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षिज एक बेहतरीन अदाकारा, और डांसर हैं। उन्होने 'राम लखन','साजन', 'खलनायक','हम आपके हैं कौन' और 'दिल तो पागल है' जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है । माधुरी दीक्षित को 4 बार बेस्‍ट एक्‍ट्रेस समेत कुल 6 बार फिल्म फेयर का अवार्ड मिल चुका है ।

1 comment

Powered by Blogger.