इस धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आयेंगे शाहरूख और आमिर एक साथ
बॉलीवुड के दो बेहद दमदार खान स्टार शाहरूख खान और आमिर खान आज तक कभी भी एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आयें है । दोनो ही स्टार तीसरे खान एक्टर सलमान के साथ काम कर चुके है , लेकिन कभी भी एक दुसरे के साथ काम करते नहीं दिखे है ।
लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब ये दोनो सुपरस्टार एक साथ एक ही फिल्म में नजर आयेंगे , जी हां यह बिल्कुल सच है । दरअसल दोनो ही स्टार के फैंस को मानना है की ऐसा मौका शायद ही कभी आये जब ये दोनो सुपरस्टार एक साथ नजर आयें । लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है , खबर है की ठग्स आॅफ हिन्दोस्तां के जरिये दोनो खान स्टार एक साथ नजर आयेंगे ।
दरअसल यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहें है । सूत्रो के अनुसार जब आदित्य चोपड़ा ने शाहरूख से इस फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाने का आग्रह किया तो शाहरूख इंकार नही कर पाये ।
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट 100 करोड़ से भी ज्यादा कर रखा गया है । आमिर खान , अमिताभ बच्चन , कैट्रीना कैफ स्टारर यह फिल्म 2018 दिसम्बर में रिलिज होनी है ।
No comments