Header Ads

मलाला यूसुफजई का नाम 150 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल


 duniyaaaj



लंदन की फैशन व शोबिज़ पत्रिका ‘बाजार’ ने अपनी स्थापना के 150 वीं वर्षगांठ पर  150 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है पत्रिका की प्रभावशाली महिलाओं की इस लिस्ट में पाकिस्तान की मलाला यूसूफजई का नाम भी शामिल किया गया है ।


पत्रिका की इस लिस्ट में  कला, फैशन, सौंदर्य, पर्यटन, व्यापार, विज्ञान और ओपिनियन सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को शामिल किया है। यह लिस्ट इसी महीने की 15 तारीख  को जारी की गई है । इस सूची को जारी करते हुए पत्रिका ने लिखा है कि उक्त 150 महिलाएं उच्च सोच और प्रभावशाली व्यक्तित्व की वजह से लाखों लोगों के लिए रोल मोडल की हैसियत रखती हैं। 


पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसूफजई के अलावा इस सूची में मानवाधिकार कार्यकर्ता यूएन की राजदूत एमल कलोनी, अभिनेत्री ईमा वाटसन और मशहूर फंटेसी नावल ‘हैरी पोर्टर’ की लेखिका जेके रोलिंग को भी इस पत्रिका ने डेढ़ सौ प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है।

No comments

Powered by Blogger.