Header Ads

ये है सबसे ज्यादा दिनो तक सिनेमा हॉल में चलने वाली 5 बॉलीवुड फिल्में

डेली दुनिया । बॉलीवुड में हर साल सैकड़ो छोटी बड़ी फिल्में रिलिज होती है , जिनमें से ज्यादातर फिल्में एक या दो साप्ताह की सिनेमा हाल में टिक पाती है । कुछ फिल्में ही ऐसी होती है जो दो — चार साप्ताह या उससे अधिक तक टिक पाती है ।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कोई फिल्म ऐसी भी हो सकती है जो सौ से भी अधिक सप्ताह तक सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हो सकती है । चलिये आज हम ऐसी ही 5 बॉलीवुड फिल्में के बारे में बात करते है जो जिन्हे सिनेमाघरो में ऐसा लंगर डाला की 100 साप्ताह से भी ज्यादा दिनो तक टिकी रही ।
डीडीएलजे : भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म डीडीएलजे के नाम सबसे ज्यादा हफ्ते तक सिनेमाघरो में प्रदर्शित होने का रिकॉर्ड है । 20 अक्टूबर 1995 को रिलिज हुई यह फिल्म 1009 सप्ताह तक लगातार सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई थी । शाहरूख खान — काजोल स्टारर इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया था ।
शोले : धर्मन्द्र , अमिताभ , अमजद खान , हेमा मालिनी स्टारर फिल्म शोले का नाम भी भारतीय इतिहास की बड़ी फिल्मो में शुमार है । 15 अगस्त 1975 को रिलिज हुई इस फिल्म के नाम लगातार 286 साप्ताह तक सिनेमाघर में चलने का रिकॉर्ड है ।
​मुगले आजम : ऐतिहासिक फिल्म मुगले आजम भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मो में शुमार है । के आसिफ द्वारा निर्देर्शित इस फिल्म ने 150 सप्ताह तक सिनेमाघरो में राज किया था । दिलीप कुमार , मधुबाला स्टारर यह फिल्म 5 अगस्त 1960 में रिलिज हुई थी ।
बरसात : इस फिल्म में राजकपूर और नर्गिस की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था । 22 अप्रैल 1949 को रिलिज हुई इस फिल्म ने 100 साप्ताह तक सिनेमाघरो में राज किया था ।
किस्मत : अशोक कुमार स्टारर यह फिल्म 1943 में रिलिज हुई थी । यह बॉलीवुड की पहली दोहरी भूमिका वाली फिल्म भी मानी जाती है । इस फिल्म ने रिकॉर्ड 187 हफ्ते तक सिनेमाघरो मेें राज किया था ।

No comments

Powered by Blogger.