Header Ads

जुड़वा जैसी दोहरे किरदार वाली अब तक 293 फिल्में बनी है बॉलीवुड में ये थी पहली फिल्म




वरूण धवन , तापसी पन्नू और जैक्लिन फर्नांडिज स्टारर जुड़वा 2 की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है की फिल्मो में डबल रोल का चक्कर घाटे का सौदा नहीं है । जुड़वा 2 डबल रोल के उसी ट्रेंड को फॉलो करती है जिसे धूम 3 , तनु वेड्स मनु 2 और कृष 3 जैसी फिल्में फॉलो कर चुकी है । फिल्म की सफलता के बाद रीमेक और सीक्वेल के जमाने में ​फिल्म निर्माताऔ के सामने दोहरे किरदार वाली फिल्में बनाने का जोरदार विकल्प उभर कर सामने आया है । जुड़वा 2 ने अब तक 135 करोड़ की कमाई करके खुद को साल की दुसरी सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया है ।




ये दोहरे किरदार वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म

बॉलीवुड की पहली डबल किरदार वाली फिल्म आवारा शहज़ादा थी जिसमें अभिनेता साहू मोदक ने दोहरी भूमिका निभाई थी । वैसे बॉलीवुड में फिल्म किस्मत (1943) सबसे सफलतम डबल रोल वाली फिल्मो में से एक है । इस फिल्म में अशोक कुमार ने दोहरी भूमिका निभाई थी ।

एक फिल्म में सबसे ज्यादा रोल इस एक्ट्रेस के नाम है

फिल्मो में आपने डबल ट्रिपल किरदा तो बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपने तीन से भी ज्यादा किरदार फिल्में देखे है । जी हां फिल्म नया दिन नई रात में संजीव कुमार ने 9 किरदार निभायें थे । किसी फिल्म में उनसे ज्यादा किरदार निभाने का रिकॉर्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के नाम है जिन्होने व्हाट्स योर राशि नामक फिल्म में 12 किरदार प्ले किये थे । इसके अलावा गोविंदा ने फिल्म हद कर दी आपने में 6 किरदार किये थे।

जब पांच लोगो ने निभाये डबल रोल

फिल्म त्रिकाल (1985) में पांच एक्टर ने दोहरे किरदार निभाये थे । इनमें कुणाल कपूर , लीना नायडू , कुलभूषण खरबंदा, और नसीरूद्दीन शाह ने दोहरी भूमिका निभाई थी । इसके अलावा हमशक्ल (2012) में तीन एक्टर ने ट्रिपल रोल प्ले किये थे ।

अब तक इतनी फिल्मों में किये गये डबल रोल

बॉलीवुड में अब तक दोहरे किरदार या उससे ज्यादा किरदार वाली कुल 293 फिल्में बन चुकी है । अमिताब बच्चन एक मात्र ऐसे अभिनेता है जिन्होने अपनी फिल्मो में सबसे ज्यादा 22 बार दोहरे किरदार निभायें है । इसके अलवा गोविंदा 8 बार दोहरे किरदार निभाने चुके है । हेमा मालिनी और श्रीदेवी ने 6—6 बार ये कारनामा किया है ।

दोस्तो बॉलीवुड में दोहरे किरदार वाली ढेरो फिल्में जिनमें कुछ बेहद हिट रही है । आपको इनमें से कौन सी सबसे ज्यादा पसंद है हमें जरूर लिखें , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो लाइक व शेयर जरूर करें । 

No comments

Powered by Blogger.