Home
/
एंटरटेनमेंट
/
बॉलीवुड
/
ये है बॉलीवुड का एकमात्र ऐसा एक्टर जिसने रिकॉर्ड 22 फिल्मो में निभाया है डबल रोल
ये है बॉलीवुड का एकमात्र ऐसा एक्टर जिसने रिकॉर्ड 22 फिल्मो में निभाया है डबल रोल
बॉलीवुड में दोहरी भूमिका को लेकर ढेर सारी फिल्में अब तक बन चुकी है । हांलही में रिलिज हुई वरूण धवन स्टारर जुड़वा 2 उसी क्रम का आगे बढाती है । वैसे आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की बॉलीवुड में अब तक दो या उससे ज्यादा किरदार वाली कुल 293 फिल्में बन चुकी है और पहली फिल्म आज से सौ साल पहले 1917 में बनी थी । जी हां यह एक इत्तेफाक ही कहिये की जुड़वा 2 बॉलीवुड की दोहरे किरदार वाली फिल्मो की गोल्ड जुबली का तोहफा है ।
हिन्दी फिल्मो में दोहरे किरदार निभाने की शूरूआत आज से सौ साल पहले जब फिल्म इंडस्ट्री इतनी ज्यादा विकसित नहीं थी लेकिन उस समय भी ऐसी कई फिल्में बनी थी जिसने कई रिकॉर्ड बनाये थे । आज से सौ साल पहले एक फिल्म रिलीज़ हुई इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अन्ना ने दो रोल निभाएं थे । दरअसल उस समय फिल्म में फीमेल किरदार के लिये कोई लड़की नहीं मिली थी इस्लिये दोनो किरदार इस अभिनेता ने निभाये थे । यह फिल्म थी लंका दहन जिसमें अन्ना ने राम और सीता दोनो के किरदार निभाये थे ।
बॉलीवुड के इस एक्टर के नाम है सबसे ज्यादा दोहरी भूमिका वाली फिल्में —
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताब बच्चन ने अपनी सबसे ज्यादा 22 फिल्मो में दो या उससे ज्यादा किरदार निभाये है । इन फिल्में में प्रमुख फिल्में है बंधे हाथ (1973), अदालत (1976), कसमें वादे (1977), डॉन (1978), द ग्रेट गैम्बलर (1979), देश प्रेम (1982), सत्ते पे सत्ता (1982), बेमिसाल (1982), महान (1983), आखिरी रास्ता (1986), तुफान (1989), बड़े मियां छोटे मियां (1998), सूर्यवंशम (1999), लाल बादशाह (1999), हम कौन है (2004), ।
अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का नम्बर आत है जो अपनी दस से भी ज्यादा फिल्मो में दोहरी भूमिका निभा चुके है । फिल्म हद कर दी आपने में तो गोविंदा ने हद ही कर दी थी इस फिल्म में मां बाप बेटे बहन सहित उन्होने 6 किरदार खुद ही निभाये थे । वैसे गोविदा अब तक जेंटलमैन (1989), जान से प्यारा (1992), आंखे (1993), हथकड़ी (1995), बड़े मियां छोटे मियां (1999), अनाड़ी नम्बर 1 (1999), हद कर दी आपने (2000), वाह तेरा क्या कहना (2002), सैंडविच (2006), आदि फिल्मो में दो या उससे ज्यादा भूमिका निभा चुके है ।
Follow
No comments