Header Ads

पाक के इस गेंदबाज ने की 126 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

Image result for mohammad abbas pak cricketer

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.

मोहम्मद अब्बास ने आईसीसी टेस्ट रैंकिग की गेंदबाजी लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंचने से पहले सिर्फ 10 मैच खेले हैं. जिसके साथ ही उन्होने कम मैच खेलकर तीसरे पायदान पर पहुंचने के 126 साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.

Pakistan fast bowler Mohammad Abbas has taken only 10 matches to reach third place in the @MRFWorldwide ICC Test rankings https://www.icc-cricket.com/media-releases/883929  via @icc @TheRealPCB @CAComms

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच की सीरीज़ में 17 विकेट चटाकाने वाले अब्बास ने कुल 10 टेस्ट मुकाबलों में 59 विकेट हासिल किए हैं. उन्होने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के वेरनॉन फिलेंडर (826) पीछे छोड़कर 829 अंक के साथ तीसरे नम्बर पर जगह बना ली है.

उनसे पहले 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड के टॉम रिचर्डसन (8) मैचों में 1896 में ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर () और 1892 में जॉन फेरिस (9) मैच खेलकर आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिग में तीसरे पायदान पर जगह बनाई थी.

आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग की गेंदबाजी लिस्ट में पहले स्थान पर 899 अंक के साथ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 882 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा हैं. इस लिस्ट में भारत के रविन्द्र जडेजा (812) पांचवे और आर अश्विन (777) नौवें स्थान पर हैं.

No comments

Powered by Blogger.