पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने कबूल किया गुनाह, बताया 12 रन बेचने के लिए मिले थे इतने रूपये
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने आखिरकार 6 साल बाद अपने ऊपर लगे फिक्सिंग के आरोपो को कबूल कर लिया है. कनेरिया ने यह आरोप एक टीवी को दिये इंटरव्यूह में स्वीकार किए. उन्होने इस प्रकरण के चलते जेल काट रहे एसेक्स के उनके पूर्व साथी मर्विन वेस्टफील्उ से भी माफी मांगी है.
इंटरव्यूह में कबूला गुनाह
कनेरिया ने अल जजीरा टीवी डाक्यूमेंटरी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं स्वीकार करता हूं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2012 में मेरे ऊपर लगाये गए दो आरोप सही थे.’’ लेग स्पिनर कनेरिया ने कहा, ‘‘मैं एसेक्स के अपने साथी खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड से, एसेक्स क्रिकेट क्लब और एसेक्स के प्रशंसकों से माफी मांगना चाहता हूं. मैं पाकिस्तान से माफी मांगता हूं.’’
2010 में फंसे थे स्पॉट फिक्सिंग में
पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज रहे कनेरिया को 2010 में वेस्टफील्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था. लेकिन सबूतों की कमी के कारण दोनों को छोड़ दिया गया. 8 साल बाद इस बात का खुलासा करते हुए कनेरिया ने कहा है की अब वह इस झूठ के साथ नहीं जीत सकते.
एक रन के एवज में मिले थे इतने रूपये
वेस्टफील्ड ने 2009 में डरहम में 40 ओवरों के एक काउंटी मैच के दौरान अपने पहले ओवर में 12 रन देने की एवज में कथित सटोरिये अनु भट्ट से 7862 डॉलर लिये थे जिसका आज का मूल्य करीबन 5.8 लाख भारतीय रुपये हैं. कनेरिया की मध्यस्थता में यह सौदा हुआ था जिसने वेस्टफील्ड को भट्ट से मिलवाया था.
ये खिलाड़ी भी फंस चुके हैं फिक्सिंग मे
वैसे दानिश कनेरिया पाकिस्तान के ऐसे इकलौते खिलाड़ी नहीं है जो इसमें फंसे हों और अपना अपराध कबूला हो. उनसे पहले सलमान बट भी 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट स्पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका स्वीकार कर चुके हैं. उनके अलावा पाकिस्तान के ही मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर भी फिक्सिंग में दोषी पाये जा चुके हैं.
No comments