Header Ads

कोहली के नाम एक और उपलब्धि, ध्वस्त किया मिस्बाह उल हक का ये शानदार रिकॉर्ड


भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही अपने अर्द्धशतक से चूक गए हों लेकिन उन्होने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विराट कोहली ने 78 गेंदो पर 45 रन की पारी खेली. जिसके साथ ही वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं. इस मामले में कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ दिया है.

मिस्बाह उल हक ने 56 टेस्‍ट मैचों में पाकिस्‍तान की कप्‍तानी की जिसमें उन्‍होंने 51.39 की औसत से 4,214 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने बतौर कप्तान 42 मैचों में 65.12 की औसत से कुल 4, 233 रन हो चुके हैं.

ओवर आॅल टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं. जिन्होने 109 टेस्‍ट मैचों में 8,659 रन बनाए हैं. इसके बाद आॅस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर दूसरे स्थान पर हैं जिन्होने 93 टेस्‍ट मैचों में 6,623 रन बनाये हैं. तीसरे स्थान पर आॅस्ट्रेलिया के ही रिकी पोटिंग हैं जिन्होने बतौर कप्‍तान 77 टेस्‍ट मैचों में 6,542 रन बनाए हैं.

No comments

Powered by Blogger.