पाकिस्तान से एक वनडे हारते ही भारत के नाम जुड़ जायेगा ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
यूएई में खेले जा रहें एशिया कप टूर्नामेंट में 19 सिंतबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. वैसे तो भारतीय टीम इस मैच में जीत के लिए अपनी पूरी रणनिति के साथ मैदान में उतरेगी. लेकिन आपको बता दें की अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो उसके नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जायेगा.
किसी भी टीम से सबसे ज्यादा हार
अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को मैच हार जाती है, तो यह भारत की पाक खिलाफ 74वी हार होगी. जिसके साथ ही पाकिस्तान विश्व क्रिकेट की ऐसी पहली टीम बन जायेगी जिसने भारत को सबसे ज्यादा बार हराया है. इस मामले में वह आॅस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
आॅस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर पाकिस्तान
पाकिस्तान के अलावा आॅस्ट्रेलिया दूसरी ऐसी टीम है जिसने भारत को सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले हरायें है. आॅस्ट्रेलिया ने भारत को 128 वनडे मैच में से 73 में शिकस्त दी है. यानी की अगर पाकिस्तान एक मैच और हरा देती है तो भारत को सबसे ज्यादा वनडे मैच हराने वाली टीम बन जायेगी.
No comments