Header Ads

5 भारतीय बल्लेबाज जो पाक के खिलाफ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए, नम्बर 1 बेहद दिग्गज

Image result for sachin out vs pak odi

एक साल के अंतराल के बाद क्रिकेट की दो चिर प्रतिद्वन्दी टीमें भारत और पाकिस्तान फिर से आमने सामने होंगी. 19 सिंतबर को एशिया कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला होना है. लेकिन उससे पहले जान लेते है भारत—पाकिस्तान वनडे क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम रिकॉर्ड के बारे में. इस लेख में बात करेंगे भारत के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार ज़ीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं.
देखिये टॉप 5 की सूची —

जवागल श्रीनाथ
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ है. 36 वनडे की 26 पारीयों में श्रीनाथ 6 मर्तबा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं.

सचिन तेन्दुलकर
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर 69 वनडे मुकाबलों में 5 शतक और 16 अर्द्धशतक की बदौलत 2526 रन बनायें हैं. हांलकी इस दौरान वह 5 बार बिना कोई रन बनाये आउट हुए हैं.

सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 53 मुकाबलो में 4 मर्तबा ज़ीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं. गागुंली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक और 9 अर्द्धशतक भी लगाएं हैं.

मोहम्मद कैफ
भारत के बेहरीन क्षेत्ररक्षक और बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होने 2 अर्द्धशतक भी लगाएं हैं. कैफ 3 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं.

अनिल कुम्बले
जंबो के नाम से मशूहर पूर्व भारतीय लेगस्पिनर अनिल कुम्बले पाकिस्तान के खिलाफ 34 वनडे की 22 पारीयों में 3 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुएं हैं.

No comments

Powered by Blogger.