पहले और आखिरी टेस्ट में शतक बनाने वाले विश्व के 5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक दिग्गज भारतीय भी
भारत के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेले रहें एलिस्टर कुक ने दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. द ओवल टेस्ट के चौथे दिन कुक ने 147 रन की शानदार पारी खेली. जिसके साथ ही वे दुनिया के ऐसे पांचवे बल्लेबाज बन गये है जिन्होने डेब्यू और विदाई टेस्ट में शतक लगाया है.
भारत के खिलाफ डेब्यू और विदाई भी
कुक ने अपना पहला मैच 2006 मुम्बई में भारत के खिलाफ खेला था, उस मैच में उन्होने 104 रन की शतकीय पारी खेली थी. इत्तेफाक देखिये वे अपना आखिरी मैच भी भारत के ही खिलाफ खेल रहें है, और उसमें भी वे शतक बना चुके है.
पांचवे बल्लेबाज बने कुक
एलिस्टर कुक विश्व क्रिकेट के ऐसे पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले और अंतिम टेस्ट में शतक बनाया हो. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पोन्सफोर्ड, ग्रेग चैपल और रेजिनेल्ड डफ ने यह कारनामा किया है. इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरूद्दीन का नाम भी शामिल है.
No comments