IPL 11: कोहली और रैना के बीच रिकॉर्ड की भिडंत, कौन जीतेगा ये जंग?
आईपीएल का महाकुंभ 7 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। हर साल की तरह खिलाड़ी इस आईपीएल में अपने नाम रिकॉर्ड करने की रेस शुरु कर देंगे। लेकिन मुकाबला शुरु होने के साथ ही सभी की निगाहें राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना पर होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी एक ही रिकॉर्ड को अपने नाम करने कि लिए मैदान में उतरेंगे।
सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
भले ही कोहली इंटरनेशलन क्रिकेट में शहनशाह हो लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन कि रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज। रैना ने आईपीएल के 161 मैचों की 157 पारियों में 4540 रन बनाए हैं। जबकि कोहली रैना से 122 रन पीछे हैं और उन्होंने 149 मैचों की 141 पारियों में 4418 रन बनाए हैं। इस सीजन कोहली रैना के इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।
छक्कों के बादशाह हैं रैना
आईपीएल में रैना ने माैजूदा समय में 173 छक्के लगाए हैं। ठीक उनके पीछे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 172 छक्के लगा चुके हैं, जबकि कोहली 159 छक्के लगा चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सर्वाधिक छक्कों का ये रिकॉर्ड कोहली तोड़ पाते हैं या नहीं।
सबसे ज्यादा अर्धशतक
आईपीएल के सीजन में रैना आैर कोहली के बीच सबसे ज्यादा अर्धशतकों को लेकर भी जंग होगी। दरअसल, रैना ने अब तक 31 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि कोहली के 30 अर्धशतक हैं। यानी रैना से आगे निकलने के लिए कोहली को 2 अर्धशतकों की जरूरत है। कोहली के पास इस सीजन कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। देखते हैं ये सीजन कोहली के लिए लकी होता है या पिछले सीजन की तरह अनलकी?
(प्रतिभा सारस्वत के यूसी ब्लॉग से साभार)
No comments