मौजूदा समय में क्रिकेट के 7 सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, जो अकेले ही मैच का पासा पलट सकते है
दुनिया टुडे : क्रिकेट का अनिश्चताओं का खेल कहा जाता है. अनिश्चिताओं के इस खेल में बल्लेबाज और गेंदबाजो दोनो एक दुसरे के सामने अपने अपने खेल का हुनर दिखते है. एक समय था जब क्रिकेट में गेंदबाजो का बोलबाला था. लेकिन तकनीक और कुछ नियम लागू होने के बाद गेंदबाजो का बोलबाला कम हुआ. और अब आलम यह है की बल्लेबाज गेंदबाजो पर हावी होते नजर आ रहें है. और कुछ बल्लेबाज तो ऐसे है जिनके सामने गेंदबाज गेंद फेंकते हुए भी कतराते है. ऐसे ही 7 बल्लेबाजो के बारे में हम बात करने जा रहें जिन्हे वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में गिना जाता है.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की गिनती दुनिया सबसे विस्फोटक बल्लेबाजो में होती है. टी—20 में क्रिस गेल के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है. उनके नाम 275 वनडे मैच में 9543 रन दर्ज है. इसके अलावा वे 300 से ज्यादा टी—20 मैच खेल चुके है जिसमें उनके नाम दस हजार से भी ज्यादा रन है. वे प्रोफेशनल टी—20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार है.
जोए रूट
इंग्लैण्ड के जोए रूट ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.उन्हे एक टिकाउ बल्लेबाज माना जाता है. उन्होने 107 मैचो में 51.16 की बेहतरीन औसत से 4451 रन बनाये है. जो रूट बड़े शॉर्ट की अपेक्षा तेजी से डबल—सिंगल निकालकर विपक्षी गेंदबाजो पर दबाव बनाते है. वह वनडे रैकिंग में 5 व टी—20 में 14वें स्थान पर है.
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर आॅस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार है. उन्होने कई बार शानदार पारी खेलकर आॅस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है. डेविड वार्नर के नाम 101 वनडे मैचो में 4270 रन दर्ज है. वह मौजूदा आइसीसी रैकिंग में तीसरे पायदान पर है.
रोहित शर्मा
भारत के रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा आइसीसी की वनडे रैकिंग में 6वे पायदान पर है. उनके नाम 180 वनडे मैच में 6594 रन है. इसके अलावा वे 78 टी—20 मैचो में 1768 रन बना चुके है.
बाबर आज़म
पाकिस्तान के बाबर आज़म ने बेहद कम समय में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सबका ध्यान आकर्षित किया है. बाबर आज़म मौजूदा समय में वनडे रैकिंग में चौथे और टी—20 में तीसरे स्थान पर हैं. आजम ने 41 वनडे मैचो में 51.11 की औसत से 1789 रन बनायें है. इसके अलावा टी—20 के 17मैचो में वह 48.00 के शानदार औसत से 577 रन बना चुके है.
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में बेहरीन फार्म में है. कोहली आए दिन छोटे बड़े रिकॉर्ड बना रहें है. उनके नाम 208 वनडे मैचो में 58.10 की कमाल की औसत से 9588 रन दर्ज है. इसके अलावा 57 टी—20 मैचो में 50.84 की औसत से 1983 रन दर्ज है. कोहली मौजूदा समय में आइसीसी की वनडे रैंकिग में पहले और टी—20 में छटे स्थान पर है
एबी डिविलयर्स
एबीडिविलयर्स की गिनती दुनिया के उन विस्फोटक बल्लेबाजो में होती है. जो परिस्थिति के अनुसार अपनी बल्लेबाजी को ढाल लेता है. यही वह वजह है की उन्हे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गिना जाता है. एबीडिविलयर्स ने 228 वनडे मैचो में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाये है. वह 78 टी—20 मैचो में 1672 रन बना चुके है. एबीडिविलयर्स वनडे रैकिंग में दुसरे स्थान पर है.
उपरोक्त सभी बल्लेबाजो के नाम उनके वनडे और टी—20 मैच के कुल प्रदर्शन, जीत में योगदान, औसत, स्ट्राइकरेट, प्रभाव और आइसीसी रैकिंग के आधार पर दिये गये है. आप को दिये गये बल्लेबाजो में सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन सा लगता है, और आप किस बल्लेबाज की नजर में नम्बर एक पायदान पर कौन सा बल्लेबाज होना चाहिए जरूर लिखें.
No comments