बॉलीवुड में अगले दस साल तक कोई नहीं तोड़ सकता खान का तिलिस्म जानिये कैसे
बॉलीवुड के सौ सालो के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई भी अभिनेता इतने लम्बे समय तक अपना स्टारडम बनाएं रखने में कामयाब रहा हो । बॉलीवुड के इतिहास में दर्जनो ऐसे नायाब एक्टरो के नाम दर्ज है , फिल्में चलाने के लिये जिनके नाम मात्र ही काफी थे , लेकिन उनका दौर कुछ समय तक ही रह पाया । बीते वक्त के इन्ही सुपरस्टारो की बात करें तो राजकपूर , राजेश खन्ना , दिलीप कुमार , फिरोज खान से लेकर देवआनन्द , राजेन्द्र कुमार और मनोज कुमार जैसे कई बड़े नाम जेहन में आने लगते है ।
खैर बात करते है बॉलीवुड के वर्तमान दौर की इस बात में कोई शक ही नहीं है ये दौर बॉलीवुड के खान एक्टर्स का दौर है । पहले तीन नम्बर पर ये ही एक्टर आमिर खान , सलमान ,खान और शाहरूख खान चले आ रहें है । और पिछले लगभग दो दशको से तो कोई भी चौथा एक्टर इन्हे चुनौती नहीं दे पाया है , चौथे एक्टर की इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन और ऋतिक रोशन आदि के नाम शामिल रहें है । इस साल जब इन तीन खान एक्टर में से दो सलमान और शाहरूख की फिल्में ट्यूबलाइट और जब हैरी मेट सेजल पर्दे पर औसत साबित रहीं तो इनके आलोचको को यह कहने का अवसर मिल गया की खान एक्टर का दौर अब खत्म हो चुका है । लेकिन सच्चाई अभी भी इसके उलट ही है । क्यू किं एक या दो फिल्में हिट और फ्लॉप होने से आप किसी भी एक्टर के करियर को जज नहीं कर सकते है । और वो भी दो ऐसे एक्टर जिनकी फ्लॉप फिल्में भी किसी हिट से ज्यादा कमाई कर जाती हों ।
इस साल अभिनेता अक्षय कुमार दो फिल्में हिट साबित हुई पहली थी जॉली एलएलबी 2 और दुसरी थी टॉयलेट एक प्रेम कथा । दोनो फिल्मो की सफलता के बाद इनके फैन्स का मानना है कीे अगर कोई अभिनेता खान को रिप्लेस कर सकता है तो वो अक्षय कुमार । ये बात सही है की अक्षय कुमार की फिल्में इस साल सलमान और शाहरूख की फिल्मो से अव्वल साबित हुई है । लेकिन क्या सचमुच अक्षय कुमार इस लेवेल के अभिनेता है की वो खान एक्टर्स को रिप्लेस कर सकें , यह बात विचार करने वाली है । क्यूंकि अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 117 करोड़ , टॉयलेट 134 करोड़ कमाकर हिट हो जाती है । जबकि सलमान खान की ट्यूबलाइट 121 करोड़ कमाकर भी फ्लॉप मानी जाती है ।इससे दोनो एक्टर के लेवल का पता चलता है साथ ही सिर्फ एक दो फिल्म के आधार पर हम अक्षय कुमार को उस लेवल का अभिनेता नहीं मान सकते है जो खान को रिप्लेस कर सके । यही बात अजय देवगन पर भी लागू होती है दोनो ही अभिनेता के पास एक भी ऐसी फिल्म नहीं है जिसने दो सौ करोड़ की कमाई की हो । जबकि खान एक्टर की फिल्में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है ।
इस लिस्ट में तीसरा नाम ऋतिक रोशन का है जिन्हे आप उस लेवल का एक्टर मान सकते है । 2013 में रिलिज हुई उनकी फिल्म कृष 3 ने 240 करोड़ का बिजनेस किया जिसके बाद यह माना जा रहा था की ये एक्टर खान एक्टर्स को चुनौती देगा , लेकिल मोहनजोदारो की असफलता के बाद उनके भी फिल्म सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने के लगे । हांलकी 2016 में रिलिज हुई उनकी फिल्म काबिल ने शाहरूख की फिल्म रईस को काफी टक्कर दी ।
बरहाल यह तो हम नहीं कह सकते की भविष्य में कब तक खान एक्टर का दौर जारी रहेगा। लेकिन फिलहाल नहीं लगता की कोई दुसरा एक्टर इनका तिलिस्म तोड़ पायेगा । वैसे अक्षय कुमार , अजय देवगन और ऋतिक रोशन तीनो बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताऔ में शुमार है । लेकिन खान को रिप्लेस करने के लिये इन्हे अपना लेवल भी और बढाना होगा ।
No comments