Header Ads

क्रिकेट के 5 शानदार रिकॉर्ड जो सिर्फ भारतीय क्रिकेटरो के नाम है



भारत में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही तरह का क्रेज है । हमारे यहां क्रिकेट सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म माना जाता है । शायद यही वजह है की भारत को कई ऐसे दिग्गज खिला​ड़ी मिले है जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय स्तर कई बड़े और अहम रिकॉर्ड बनाऐं है ।


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक का रिकॉर्ड

क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात हो तो सचिन तेन्दुलकर को कैसे भूलाया जा सकता है । क्रिकेट के लेजेंट कहे जाने वाले सचिन तेंन्दुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सौ शतक लगाने का रिकॉर्ड है । इसके अलावा सचिन दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होने 200 टेस्ट मैच खेले हैं । वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है ।


सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर बापू नादकर्णी को क्रिकेट इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 1963 में लगातार 21 मेडन ओवर डाले थे। 32 ओवर में 27 मेडन सहित सिर्फ 5 रन खर्च किए थे।


पहले तीन टेस्ट मैचो में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड

अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने किसी बल्लेबाज के लिये किसी उपब्लिध से कम नहीं होता है । लेकिन अगर कोई बल्लेबाज अपने पहले तीन मैचो में लगातार शतक लगाऐं तो आप क्या कहेंगे । पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन ने ऐसा ही कारनाम किया 1984 में । उन्होने इंग्लैण्ड के खिलाफ अपने पहले तीन टेस्ट मैचो में लगातार तीन शतक ठोके थे ।


वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक

रोहित शर्मा भारत ही नहीं दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है । इसके अलावा उनके नाम सवार्धिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन का भी रिकॉर्ड है । वैसे भारतीय टीम दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम है जिसके 3 बल्लेबाज दोहरे शतक लगा चुके है ।


एक मैच में सबसे ज्यादा कैच

किसी भी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर आजिक्यां रहाणे के नाम है । उन्होने श्रीलंका के खिलाफ 2015 में सवार्धिक 8 कैच लपककर ये रिकॉर्ड बनाया था ।


1 comment

AF LEARNINGHUB TEAM said...

सचीन यु ही नहीं कहलाते क्रिकेट के देवता पहले मैच मे ही सबित कर दिया
जाने के लिया क्लिक करे
https://aftech1.blogspot.com/2017/12/1889-15.html

Powered by Blogger.