Header Ads

अगले तीन साल ...अक्षय कुमार...सुपरहिट धमाकेदार.... ये फिल्में करेंगी रिकॉर्डतोड़ कमाई

duniya today


बॉलीवुड के चौथे नम्बर के स्टार कहें जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनो सफलता के रथ पर सवार है । साल 2017 में रिलिज हुई उनकी दोनो फिल्में हिट रही है । दोनो ने सौ करोड़ की कमार्इ् का आ​​कड़ा पार कर लिया है । ऐसे में वह खान के बाद सबसे ज्यादा सौ करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर बन गये है ।

2018 मे अक्षय कुमार की कुल चार फिल्में रिलिज हो सकती है । जिनसे काफी उम्मीदें है । क्यूकिं अक्षय कुमार ​इन दिनो उन्ही फिल्मो का चयन कर रहें है जिनकी कहानी समाज से जुड़ी है । इस साल रिलिज हुई उनकी फिल्म टॉयलेट : एक प्रेम कथा और जॉली एलएलबी इसका जीता जागता उदाहरण है ।

अगले साल अक्षय कुमार दक्षिण फिल्म 2:0 में एक नये अवतार में नजर आयेगें । ​इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने जा रहें है । फिल्म रोबोट का दूसरा भाग है फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रजनीकांत है । फिल्म 27 अप्रैल को रिलिज होनी है ।

इसके अलावा अक्षय कुमार की बॉलीवुड में जो फिल्में रिलिज होने वाली है उनमें क्रैक ,मौगुल , और गोल्ड है जो अगले साल रिलिज होनी है । जबकी 2019 में वह 2007 की हिट फिल्म नमस्ते लंदन के दूसरे भाग नमस्ते इंग्लैण्ड में नजर आयेगें । इसी साल उनकी एक और फिल्म पैडमैन रिलिज होने जा रही है ।



अक्षय कुमार की अगले तीन साल में आने वाली फिल्मो पर एक नजर

पैडमैन 2017

2.0   2018

क्रैक 2018

गोल्ड 2018

मौगुल 2018

नमस्ते इंग्लैण्ड 2019

करन जोहर अनटाइटल प्रोजेक्ट 2019


No comments

Powered by Blogger.