Header Ads

टेस्ट क्रिकेट के इन 5 अनोखे रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानते होंगे आप



क्रिकेट का खेल हमेशा से अपने अनाखे और दिलचस्प रिकॉर्ड के लिये जाना गया है । इस खेल में आये दिन कुछ ना कुछ नऐ रिकॉर्ड नऐ कीर्तिमान स्थापित होते रहते है । क्रिकेट के टेस्ट संस्करण से जुड़े ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में हम आपको रूबरू कराने जा रहें है ।

सबसे तेज शतक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है । जिन्होने 177.19 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुऐ 11 चौक्के और पाँच छक्के की मद्द से मात्र 56 गेंदों में शतक पूरा किया।

जरूर पढें : टेस्ट क्रिकेट का सबसे शर्मनाक स्कोर जब महज 26 रन पर ही आॅल आउट हो गई थी ये टीम

एक टैस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के

एक टैस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है । उन्होने जिम्बावे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 363 गेंदों से 257* रन की पारी में 22 चौक्के और 12 छक्के लगाए ।

य​ह भी पढियें : इस महान क्रिकेटर के नाम दर्ज है टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दो — दो हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड

पहले ओवर में हैट—ट्रिक

इरफान पठान दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट-ट्रिक ली है। यह कारनामा उन्होने पाकिस्तान के विरूद्ध साल 2006 में किया था ।


सबसे महंगा औवर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा औवर फेकने का अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैण्ड के जेम्स एंडरसन के नाम है । उन्होने एक ओवर में 28 रन लुटाऐं थे ।


दोनो पारियो में 150 प्लस स्कोर

आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 1980 में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होने दोनों पारियों में क्रमशः 150 नाबाद और 153 रन बनाए थे।



No comments

Powered by Blogger.