वनडे क्रिकेट के ''हिटमैन'' रोहित शर्मा ने डबल शतक के साथ बनाये ये दिलचस्प रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच गये एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से वनडे क्रिकेट की ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया है । मोहाली में गये द्विपक्षीय सीरिज के दुसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 208 रन की पारी खेली है । यह उनका एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक है । तो वही श्रीलंका के खिलाफ दुसरा दोहरा शतक है । इस मैच में रोहित शर्मा ने 13 चौके और 12 छक्को की मद्द से 151 गेंदो पर 208 की मैराथन पारी खेली । हांलकी रोहित शर्मा इससे पहले श्रीलंका के ही विरूद्ध 264 की मैराथन पारी खेल चुके है जो एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वश्रैष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है ।
बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले दुसरे क्रिकेटर
रोहित शर्मा बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले दुसरे क्रिकेटर बन गये है । पहले नम्बर पर वीरेन्द्र सहवाग का नाम आता है । जिन्होने 2011 में विंडिज के विरूद्ध 219 की पारी खेली थी।
तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर
वह वनडे क्रिकेट के इतिहास के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है जिनके नाम से एक से ज्यादा डबल शतक है । वह तीन बार ये कारनामा कर चुके है । उनके अलावा वनडे क्रिकेट में एक एक बार दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी है सचिन तेन्दुलकर , विरेन्द्र सहवाग , क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ।
लगातार चार छक्के जड़ने वाले दुसरे भारतीय
अपनी 208 की मैराथन पारी के दौरान उन्होने 12 छक्के जमाये । इस दौरान उन्होने एक ओवर में लगातार चार छक्के भी जमाये । ऐसा करने वाले वह दुसरे भारतीय है । उनसे पहले ये कारनाम जहीर खान कर चुके है।
10 से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाये । वह पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये है । रोहित शर्मा ने दूसरी बार पारी में 10 से ज्यादा छक्के जमाये है । इससे पहले वह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन की पारी के दौरान 16 रिकॉर्ड 16 छक्के जमा चुके है । पारी में 10 छक्के जमाने वाले पहले भारतीय महेन्द्र सिंह धौनी है ।
वनडे क्रिकेट के दोहरे शतक
रन खिलाड़ी टीम विरूद्ध तारीख
200 सचिन तेन्दूलकर भारत द. अफ्रीका 24 फरवरी 2010
219 विरेन्द्र सहवाग भारत विंडिज 8 दिसम्बर 2011
209 रोहित शर्मा भारत आॅस्ट्रेलिया 2 नवम्बर 2013
264 रोहित शर्मा भारत श्रीलंका 13 नवम्बर 2014
215 क्रिस गेल विंडिज जिम्बावे 24 फरवरी 2015
237 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैण्ड विंडिज 22 मार्च 2015
208 रोहित शर्मा भारत श्रीलंका 13 दिसम्बर 2017
1 comment
सचीन यु ही नहीं कहलाते क्रिकेट के देवता पहले मैच मे ही सबित कर दिया
जाने के लिया क्लिक करे
https://aftech1.blogspot.com/2017/12/1889-15.html