Header Ads

दिनेश कार्तिक ही नहीं बल्कि ये 4 बल्लेबाज भी टी—20 में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला चुके है



दुनिया टुडे । निदहास ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिये 5 रन की आवश्कता थी. इस जीत के साथ ही दिनेश कार्तिक के नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.

दरअसल रविवार रात को दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के गेंदबाज सौम्या सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर, शारजाह के उस मैच की याद ताज़ा कर दी जिसमें पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाकर मैच भारत से छिन लिया था.

फटाफट क्रिकेट के दौर में ऐसे मौके कई बार आएं है जब अंतिम गेंद पर बांउड्री की दरकार हो और बल्लेबाज ने छक्का लगाकर मैच का मुंह मोड़ दिया. ऐसे ही 5 मौको की हम बात कर रहें है—

दिनेश कार्तिक, भारत
निदहास ट्राई सीरिज के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से मैच का रूख ही बदल दिया. भारतीय टीम को अंतिम गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. कार्तिक ने बांग्लादेश के गेंदबाज सौम्या सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर इतिहास रच दिया.

चमारा कपूगेदारा, श्रीलंका
कपूगेदारा ने 2010 में टी—20 विश्वकप के दौरान भारत के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होने यह शानदार कारनामा वेस्टइंडीज के ग्रास आइस्लेट मैदान पर किया था.

इयान मोर्गन, इंग्लैण्ड 
इंग्लैण्ड के बेहतरीन बल्लेबाज ​इयान मोर्गन ने भी यह कारनामा भारतीय टीम के खिलाफ ही किया है. उन्होने साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीताया था.

जुल्फिकार बाबर, पाकिस्तान 
पाकिस्तान के स्पिनर जुल्फिकार बाबर का नाम हैरान कर देने वाला है. लेकिन वह भी ऐसा कारनामा कर चुके है. बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन के मैदान पर साल 2013 में अंतिम गेंद पर छक्का जमाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी.

वुसी सिबांडा, जिम्बावे
जिम्बावे के वुसी सिबांडा भी यह कारनामा कर चुके है. उन्होने 2014 में नीदरलैण्ड की टीम के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जिम्बावे की टीम को जीत दिलाई थी.

No comments

Powered by Blogger.