क्रिकेट के इतिहास के वे 10 रिकॉर्ड जो सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेटरो के नाम दर्ज है
दुनिया टुडे : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच 1952 में भारत के खिलाफ दिल्ली में खेला था. जिसमें पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पहले मैच में हार के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी पर्दापण सीरिज को जीतकर क्रिकेट का आगाज किया था. तब से पाकिस्तान की टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है. क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की पहचान खासतौर पर दो चीजो से होती है. पहला है गेंदबाजी और दूसरा क्षेत्ररक्षण, पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का लोहा जहां पूरी दुनिया मानती है वही खराब क्षेत्ररक्षण कई बार शर्मसार भी कर देता है. बरहाल हम बात कर रहें है उन रिकॉर्ड की जो पाकिस्तानी क्रिकेटरो द्वारा बनाये गये है.
1. पाकिस्तान के स्टार आॅलरांडर शाहिद आफरीदी की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजो में होती है. उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा (351) छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
2. पाकिस्तान के महान आॅलरांउडर वसीम अकरम दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनो फॉर्मेट में हैट्रिक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है.
3. इसके साथ ही वसीम अकरम दुनिया के सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज है. उनके नाम टेस्ट और वनडे में दो—दो हैट्रिक दर्ज है.
4. मिस्बाह उल हक दुनिया के नाम बिना कोई शतक लगाये एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.
5. शोएब अख्तर की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजो में होती है. उनके नाम क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होने 2003 विश्वकप के दौरान इंग्लैण्ड के खिलाफ 161.9 किमी0 प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
6. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा मैन आॅफ द मैच (14 बार) हासिल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम दर्ज है.
7. एकदिवसीय मैच में 11वें नम्बर पर अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मो0 आमिर के नाम है. उन्होने नवम्बर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 11वें नम्बर पर बैटिंग करते हुऐ 28 गेंदो पर 5 चौके और 4 छक्के लड़कर 58 रन बनाये थे.
8. टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है. उन्होने जिम्बावे के खिलाफ अपनी 257 रन की पारी में 12 छक्के जड़े थे.
9. डेब्यू पारी में सबसे तेज शतक
शाहिद आफरीदी के नाम अपनी डेब्यू पारी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. उन्होने 1996 में केन्या के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन इस मैच में उन्हे बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. अगले में मैच में श्रीलंका के खिलाफ जब उन्हे बल्लेबाजी का मौका मिला तो उन्होने 37 गेंदो पर शतक जड़कर इतिहास बना दिया.
10. टेस्ट क्रिकेट में 8 वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुऐ दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम दर्ज है. उन्होने 1996 में जिम्बावें के खिलाफ 257 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी.
No comments