Header Ads

भारत की सिक्सर क्वीन बनी मंधाना, सुपर लीग में जड़े इतने छक्के



एक तरफ जहां इंग्लैंड में भारतीय टीम को पहले ही टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के चलते शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं दुसरी तरफ महिला क्रिकेटर मंधाना गेंदबाजो के जमकर छक्के छुड़ा रही है. पहली बार सुपर लीग (केएसएल) खेल रही 22 वर्षीय स्मृति मंधाना पिछले 6 मैचो में कई शानदार रिकॉर्ड बना चुकी है.

सुपर लीग की सिक्सर क्वीन
मंधाना अब तक सुपर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज है. उन्होने 6 मैचो में 19 छक्के लगाएं है. उनका अब तक का स्ट्राइक रेट 183.64 का रहा है.

सुपर लीग की रन मशीन 
मंधाना छक्के लगाने में ही नहीं बल्कि रन बनाने में भी सबसे आगे है. उन्होने छह पारीयो में 48, 37, 52*, 43*, 102 और 56 रन समेत 84.50 की औसत से कुल 338 रन बनाये है. वह सीरीज़ में अब तक सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज भी है.

वनडे में भी कर चुकी है प्रभावित
मंधान भारत की तरफ से 41 वनडे मुकाबलो में 37.53 की औसत से 1464 रन बना चुकी है. जिसमे उन्होने 3 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाएं है. इसके अलावा 42 टी—20 मैच में उन्होने 27.00 की औसत से 857 रन बनाये है.

No comments

Powered by Blogger.